2 साल में मिलेंग 2.32 लाख रुपये, 1000 रुपये से शुरू जमा राशि…

n622919993172153352966832ff4fbeb639daa0a0c07342c1d96c188594b3932680f2f17577f126941bee3d.jpg

पोस्ट ऑफिस में राशि जमा करना उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो शेयर मार्केट का रिसक नहीं उठाना चाहते. इसके साथ ही उन्हें अपनी जमा राशि पर टैक्स बेनिफिट्स और गारंटी रिटर्न चाहिए होता है.

आज हम पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें आप 2 साल में 2.32 लाख रुपये का रिटर्न पा सकते हैं.

केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं सहित सीनियर सिटीजन को आर्थिक मदद देने के लिए पोस्ट ऑफिस के जरिए कई स्कीम चलाती है. ऐसी ही एक स्कीम महिलाओं के लिए भी मौजूद है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको हर महीने पोस्ट ऑफिस में कम से कम 1000 रुपये जमा करने होंगे. हम बात कर रहें है महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट की.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम

महिलाओं का सशक्तिकरण करने और उनकी आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत आप 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक राशि जमा कर सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जमा राशि 100 रुपये की गुणा में आना चाहिए. मतलब कम से कम आपको 1000 रुपये हर महीने जमा करने पड़ेंगे.

इसके अलावा अधिकतम जमा राशि 2 लाख रुपये है. इस स्कीम के अंतर्गत आप कई खाते खोल सकते हैं. हाालंकि एक खाता खोलने के बाद दूसरे खाते को 3 महीनें बाद ही खोला जा सकता है.

स्कीम से जुड़े नियम

पोस्ट ऑफिस की स्कीम से जुड़े कुछ नियम है, जिसे स्कीम में शामिल होने से पहले जरूर जान लेना चाहिए. अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार से जुड़ा कोई भी नॉमिनी जमा राशि को निकाल सकता है. इसके अलावा अगर लाभार्थी को ऐसी कोई बीमारी हो गई, जिसे ठीक समय पर इलाज ना करने से मृत्यु भी हो सकती है, तो ऐसे समय में जमा राशि निकाली जा सकती है.

आप पैसा निकालने के बाद अकाउंट बंद भी करवा सकते हैं. अगर आपको जमा राशि की सख्त जरूरत है, तो भी आप पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसे में 2 फीसदी कम ब्याज के हिसाब से पैसा वापस मिलता है.

2 साल में पाएं 2.32 लाख

इस स्कीम में आपको हर साल 7.5 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. हालांकि ब्‍याज को तीन महीने के आधार पर जमा किया जाता है. इसके अलावा इस स्कीम की समय सीमा 2 साल की है. लेकिन आप एक वर्ष के बाद जमा राशि का 40 प्रतिशत निकाल सकते हैं.

वहीं अगर आप दो साल में दो लाख रुपये इस स्कीम के अंतर्गत जमा कर लेते हैं, तो आपको 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 2,32,044 रुपये मिलते हैं.

Recent Posts