विश्व की 05 बड़ी कोयला खदान की सूची में छत्तीसगढ़ के 02 खदान शामिल..

Screenshot_2024-07-19-00-02-35-572_com.android.chrome-edit.jpg

विश्व की 05 बड़ी कोयला खदान की सूची में छत्तीसगढ़ के 02 खदान शामिल..

कोरबा :विश्व की 10 बडी कोयला खदानों की सूची में कोल इंडिया की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की गेवरा ओर कुसमुंडा ब्लाक में दूसरे और चौथे नंबर पर हैं। यह दोनों ब्लाक छतीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में संचालित है।

वर्ल्डएटलस डाट काम ने उत्पादन मात्रा के आधार पर कोयले की सबसे बड़ी खदानों की सूची जारी की है। एसईसीएल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित दोनों खदानें सालाना 10 करोड़ टन से अधिक कोयला उत्पादन करती हैं। यह भारत के कुल कोयला उत्पादन का लगभग 10 प्रतिशत है। एसईसीएल ने कहा कि गेवरा खदान की वार्षिक उत्पादन क्षमता सात करोड़ टन है। इस खदान ने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 5.9 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया।

जबकि कुसमुंडा ने पांच करोड़ टन से अधिक कोयले का उत्पादन किया। एसईसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रेम सागर मिश्रा ने कहा यह गर्व की बात है कि दुनिया की पांच सबसे बड़ी कोयला खदानों में से दो छत्तीसगढ़ में हैं।

प्रशासन ने एसईसीएल को सौंपा खम्हरिया के जमीन का आधिपत्य
नईदुनिया न्यूज, कोरबा: ग्राम खम्हरिया मे एसईसीएल कुसमुंडा को जमीन का आधिपत्य सौंपा गया। ग्राम खम्हरिया एसईसीएल कुसमुंडा का अर्जित ग्राम है, जिसका अर्जन 1980 के दशक में हो चुका है। लगभग 100 एकड़ जमीन एसईसीएल कुसमुंडा विकास कार्य करेगी। उक्त भूमि पर कुसमुंडा क्षेत्र के ग्राम पाली और खोडरी के भू- विस्थापितों को बसाहट दिया जायेगा।

भू विस्थापितों को बसाने के पूर्व ग्राम खम्हरिया स्थित भूमि पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओ का विकास किया जा रहा है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रवींद्र मीणा एसडीएम कटघोरा सरोज महिलांगे, तहसीलदार दर्री राजेंद्र भारत एसईसीएल क्षेत्र महाप्रबंधक राजीव सिंह एवं एसईसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।

Recent Posts