जॉब ब्रेकिंफ: पोस्ट ऑफिस में 44 हजार पदों पर हो रही है भर्ती, 24 हजार मिलेगा सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

n622592098172132003066537e222d92bd57685449583e0a422a16478dcb0f56f2d99f18db017b35292e11b.jpg

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। भारतीय डाक विभाग ने 44 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है।
आइए आपको बताते हैं कि इस पोस्ट पर अप्लाई कैसे किया जा सकता है।

इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

इन पदों के लिए रजिस्ट्रेन 15 जुलाई से शुरु हुआ था जो 05 अगस्त 2024 को indiapostgdsonline.gov.in पर बंद हो जाएगा। इसके बाद आवेदन जमा करने के बाद 06 से 08 अगस्त 2024 तक आवेदन में बदलाव किया जा सकता है।

कौन कर सकता है इन पदों पर अप्लाई?

10वीं पास और सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

इतनी मिलेगी सैलरी

पोस्ट ऑफिस जीडीएस वेतनएबीपीएम/जीडीएस के पद पर आपका अगर चयन हो जाता है तो आपको रु. 10,000 माह से 24,470 रुपये तक हर महीने सैलरी मिलेगी। वहीं, बीपीएम पद पर 12,000 प्रति माह से रु. 29,380 प्रति माह सैलरी मिलती है।

ऐसे होगा इन पदों के लिए सेलेक्शन

सेलेक्शन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची मान्यता प्राप्त बोर्ड की 10वीं कक्षा की माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में प्राप्त अंकों/ग्रेड/पॉइंट्स को अंकों में परिवर्तित करने के आधार पर 4 दशमलव अंकों की सटीकता के साथ प्रतिशत में एकत्रित की जाएगी। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के साथ-साथ उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान, साइकिल चलाने का ज्ञान और आजीविका के पर्याप्त साधन होना जरूरी है।

इस तरह करें आवेदन

सबसे पहले भारतीय डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। फिर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदकों के पास अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। फिर 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रशन संख्या और मोबाइल नंबर सत्यापित करने के बाद आवेदन पत्र में डिवीजन और अभ्यास प्रेफेरेंस का चयन करना होगा।
आवेदक को ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय अपनी लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफेकशन के लिए उस डिवीजन के डिवीजनल प्रमुख का चयन करें जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं।

Recent Posts