खबर का असर: रथ मेला में खुडखुडिया जुआ खेलाने वाले 6 लोग पकड़ाए…नगदी और मोबाइल जप्त..

रायगढ़ । थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेंगारी में जुलाई को रथ मेला का आयोजन किया गया था । शांति व्यवस्था के लिये थाना घरघोड़ा की पेट्रोलिंग भ्रमण पर थी । इसी दरम्यान पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबीर से रथ मेले में कुछ व्यक्तियों द्वारा खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने की सूचना दी गई । तत्काल घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा मेले में जुआ खेलाने वालों की घेराबंदी किया गया, मौके पर जुआ खेलने वाले भागे, पुलिस ने खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने वाले 04 व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे खुडखुडिया जुआ सामाग्री- खुडखुडिया पट्टी, बांस के टोकरी, गोटी और जुआ रकम ₹1560 एवं 02 मोबाइल की जप्ती की गई है । गिरफ्तार आरोपी- (1) खगेश्वर पटैल पिता छबीलाल पटैल उम्र 32 वर्ष (2) सरोज यादव पिता मसत राम यादव उम्र 35 वर्ष (3) चैतन पटैल पिता कुमार पटैल उम्र 24 वर्ष सभी ग्राम भेंगारी, थाना घरघोडा (4) श्रवण विशाल पिता हेमलाल विशाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम डहोली थाना लुण्डा जिला सरगुजा हामु ग्राम भेंगारी, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है ।
वहीं कल पूंजीपथरा पुलिस द्वारा गेरवानी बस स्टैण्ड सार्वजनिक स्थल में स्टाईगर गोटी से जुआ खेला रहे जेलपारा रायगढ़ के अकबर खान पिता बफाती खान उम्र 30 वर्ष और राकेश लहरे पिता स्व मोतीराम लहरे उम्र 33 वर्ष को पकड़ा गया जिनके पास जुमला ₹1000 और स्टाईगर गोटी जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही की गई है ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

