छत्तीसगढ़:कलयुगी बेटे की करतूत : फावड़े से मारकर पिता की ले ली जान, बड़े भाई को कर डाला लहूलुहान…

छत्तीसगढ के नवापारा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक कलयुगी बेटे ने फावड़े से अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना ग्राम जौंदी की है, जो नवापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद वह घर में ही मौजूद रहा। परिजनों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी पुत्र इंद्र कुमार साहू उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि, रात में खाना खाते वक्त किसी बात पर वह नाराज हो गया। उसकी मां ने उसे खाना खाने के लिए कहा तो वह विवाद करने लगा। पुत्र को विवाद करते देख पिता कमल नारायण साहू उम्र 58 वर्ष ने उसे फटकारा। पिता की डांट सुनने के बाद वह आपे से बाहर हो गया और वहां पड़े फावड़े को हाथ में उठा लिया। फावड़े को उठाते देखा तो अपने बचाव के लिए पिता ने सिलबट्टे को उठाने के लिए जैसे ही झुका वैसे ही उस पुत्र ने पिता के गले में फावड़े से वार कर दिया। फावड़े के वार को वह बुजुर्ग पिता झेल नहीं सका वहीं वह गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
बीच- बचाव करने आए बड़े भाई को भी किया लहूलुहान
बता दें कि रापा का वार जैसे ही पड़ा पिता जोर से चीखा, इतने में उनके बड़े पुत्र रेखू साहू उम्र 34 वर्ष बीचबचाव के लिए पहुंचा। आरोपी ने अपने बड़े भाई के ऊपर भी वार कर उसे भी लहूलुहान कर दिया। बताया गया है कि, मृतक कमल नारायण साहू के दो लड़के और दो लड़कियां हैं। लड़कियों का विवाह हो चुका है, जबकि दोनो बेटे अविवाहित हैं। आरोपी इंद्रकुमार नशा करने का आदी है, उसके मन में न जाने अपने बाप के लिए गुस्सा क्यों भरा रहता था इसे कोई नही जान सका है। आरोपी का इलाज गाहे-बगाहे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में चलता रहा है।
पिता की जान लेने की बात कहता रहता था बेटा
इस घटना के बाद यह भी जानकारी सामने आई है कि जिस गाड़ी में उन्हें ले जाया जाता था तो उसके ड्राइवर के समक्ष वह कहता था कि, जब तक बाप को जान सहित मार नहीं दूंगा तब तक मुझे चैन नहीं पड़ेगा। बहरहाल इस घटना को लेकर गांव में शोक का वातावरण है। मृतक कमलनारायण दशहरा के समय गांव के रंगमंच पर बाणासुर और रावण का बेहतरीन रोल अदा करता था, इस बात की चर्चा ग्रामीणों में दिन भर होती रही।
जौंदी गांव में हत्या की चौथी वारदात
उल्लेखनीय है कि जौंदी गांव में हत्या की यह चौथी घटना है। इसके पहले भी गांव के दूसरे परिवार में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं एक शिक्षक की हत्या के मामले में उनकी बेटी की गिरफ्तारी हुई थी। एक युवक गांव के ही एक युवती की हत्या कर लाश को कुएं में डाल दिया था। इन सभी मामलो में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

