स्कूल लंच के दौरान बिस्किट लेने निकली नाबालिक छात्रा से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करना पड़ा भारी… मजनू बन रहा 20 वर्षीय युवक पाक्सो एक्ट मे गिफ्तार…

स्कूल लंच के दौरान बिस्किट लेने निकली नाबालिक छात्रा से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करना पड़ा भारी…
बलौदा बाजार -प्रार्थीया द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 11.07.2024 को 11.30 बजे स्कूल मे पढाई के दौरान दोपहर 03.00 बजे लंच में पास के दुकान मे बिस्कीट खरीद कर वापस स्कुल आते समय रास्ते मे आरोपी साहिल द्वारा प्रार्थीया का हाथ, बाह को बुरी नियत से पकडकर छेडखानी किया। तत्पश्चात सूचना पाकर प्रार्थिया के परिजन वहां पर आए, तब आरोपी साहिल, उसके माता पिता से विवाद झगडा कर भाग गया। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र 447/2024 धारा 74 भारतीय न्याय सुरक्षा अधिनियम एवं 08 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली से उपनिरी रेवा राम साहू एवं पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी साहिल उम्र 20 वर्ष निवासी रामसागर तलाब के पास बलौदाबाजार को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया के साथ छेडखानी करना स्वीकार किया। कि प्रकरण में आज दिनांक 12.07.2024 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
बलौदाबाजार में संचालित स्कूलों के आस पास कई दुकाने खोली गई है जहाँ पर आवारा किस्म के लड़के और नसेड़ी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है जो कहीं ना कहीं स्कूल आते जाते छात्राओं की परेशानी का कारण बना रहता है l समय समय में पुलिस कार्यवाही होते रहे तो घटना की संभावना कम रहतीहै l सादे वरदी में पुलिस को गस्त करना चाहिए जो की होता नहीं है l इस घटना से सबक लेने की जरुरत है l
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

