छत्तीसगढ़:पांच लाख का कबाड़ चोरी के मामले में चार आरोपित पकड़ाए….

एसईसीएल के एक्सवेशन वर्कशॉप एवं कुमदा 7/8 खदान के रांई बोरहोल के पास से दो दिन पूर्व करीब पांच लाख रुपये लागत के सामानों की चोरी करने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी के कई सामानों को बरामद कर लिया है।
मामले का मुख्य आरोपित नामचीन कबाड़ी नितेश सिंह फरार है।
बता दें कि आठ जुलाई को नगर के चर्चित कबाड़ी नितेश सिंह निवासी पउआपारा बिश्रामपुर ने अपने साथियों के साथ एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के एक्सवेशन वर्कशॉप के सामने लगे तीन नग बिजली खंबे समेत पांच नग लोहे के पाइप व अन्य कलपुर्जो के अलावा कुमदा 7/8 खदान के रांई बोरहोल के पास खड़े दस खंभों का ओवरहेड एल्युमिनियम कंडक्टर समेत एक नग वीसीबी व तीन नग बिजलीं खंभो की काटकर चोरी कर ली थी।
इसकी जानकारी मिलने पर नितेश कबाड़ी के पउआपारा जेएमक्यू कालोनी पहुंचे एसईसीएल के सुरक्षा बल ने नितेश कबाड़ी समेत दीपू बरई, शंनि बरई व उनके अन्य साथियों को चोरी किए गए सामानों को आरी ब्लेड से काटते हुए देखा था, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे भागने में सफल हो गए थे।
कुमदा सहक्षेत्र के सुरक्षा प्रहरी कन्हैया लाल ने चोरी की रिपोर्ट बिश्रामपुर थाना में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने नितेश कबाड़ी समेत शनि बरई, दीपू बरई व अन्य आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपितों का सुराग लगाने की कोशिश तेज कर दी थी।
क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण ने बताया कि चोरो ने करीब पांच लाख रुपये लागत के सामानों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने चोरी का मशरुका एफआईआर में मात्र 75 हजार रुपये ही दर्शाया था।
पुलिस ने घेराबंदी व छापामारी कर मामले के आरोपित दीपू बरई पिता शंकर बरई 24 वर्ष समेत शनि बरई पिता बरदा बरई 25 वर्ष, सुधीर सिंह उर्फ सोनू पिता सुखदेव सिंह 24 वर्ष व गुलाब सिंह पिता स्वर्गीय बबन सिंह 35 वर्ष सभी निवासी कबाड़ी मोहल्ला शिवनन्दनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमे उन्होंने नितेश कबाड़ी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।
इस कार्रवाई में टीआई अलरिक लकड़ा समेत सहायक उप निरीक्षक शशि शेखर तिवारी, अरविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, विकास सिंह, निर्मल सिंह, आरक्षक अजय प्रताप राव, ललन सिंह, शिव राजवाड़े सक्रिय रहे।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

