मुख्यमंत्री का जनदर्शन जनता के हितों के लिए मील का पत्थर साबित होगा- योगेश केशरवानी

IMG-20240703-WA0023.jpg

भटगांव । प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है और विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने है तब से प्रदेश मे विकास को लगातार गति मिल रही है। कई ऐसे फैसले लिये जा रहे है, जो प्रदेश वासियो के लिए कल्याणकारी साबित हो रहे है। यह बात भाजपा मीडिया प्रभारी योगेश केशरवानी ने चर्चा के दौरान कही। भाजपा मीडिया प्रभारी योगेश ने कहा कि – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहल करते हुए जुलाई माह से मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक के बच्चो के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना शुरू की है। योजना के तहत पीएससी, व्यापंम, बैकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा श्रमिकों के बच्चो को मिलेगी। उक्त कोचिंग के माध्यम से आफलाईन के साथ आन लाईन की कोचिंग की सुविधा मिलेगी। यह श्रमिकों के बच्चो के भविष्य संवारने की राह आसान करेगी। प्रदेश के 10 जिलों मे शुरूआत होगी। इसके लिए भाजपा मीडिया प्रभारी योगेश केशरवानी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार माना है। केशरवानी ने कहा कि – मुख्यमंत्री का जनदर्शन जनता के हितों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Recent Posts