छत्तीसगढ़:ज्वैलरी शॉप पर नकली हार की बदली : पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…

n6202784531719901300495194aabb4f36d3b500bf1792f08a113aaaac8127310b4a8bea2b3a8f21d05c9da.jpg

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ज्वैलरी शॉप पर सोने की नकली हार की बदली करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीन आरोपियों को पुलिस ने बिहार के भोजपुर से पकड़ा है।

यह तीनों पुलिस को चकमा देकर डेढ़ लाख कीमत के सोने का हार लेकर फरार हुए थे।

बता दें, इस वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। जिसके बाद तीन आरोपियों के साथ पुलिस ने डेढ़ लाख का सोने का हार बरामद किया है। यह पूरा मामला सदर रोड़ स्थित जगदंबा आभूषण भंडार का है।

Recent Posts