रायगढ़ में 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह…

images-30.jpeg

रायगढ़, भारतीय डाक विभाग रायगढ़ संभाग द्वारा 11 से 17 अक्टूबर 2021 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज बैंकिंग दिवस के रूप में मनाया गया। कल 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें सभी विभागीय डाकघरों के साथ-साथ संभाग के 20 अलग-अलग जगहों पर आमजनों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मेला का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा आमजनों को डाकघर बचत बैंक के विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाता, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि खाता एवं डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। सुकन्या खाता 0 से 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खोला जा सकता है जो 21 वर्ष में परिपक्व हो जाता है। उक्त योजना में अन्य बचत योजना की तुलना में ब्याज दर अधिक रहता है एवं बालिकाओं के भविष्य के लिए बहुत अच्छा उपहार है।
डाक जीवन बीमा योजना की कुछ प्रमुख विशेषताएं है जिनमें केवल शासकीय, अद्र्धशासकीय, निजी संस्थानों के कर्मचारियों एवं पेशेवरों (जैसे डॉक्टर्स, वकील, इंजीनियर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट)के लिए डाक जीवन बीमा योजना है। कम प्रीमियम एवं अधिक बोनस, पासबुक की सुविधा, लोन की सुविधा, ऑनलाईन जमा सुविधा शामिल है।

Recent Posts