खबर का असर: अब इस स्कूल में दो पालियों में होगा स्कूल का संचालन…

Screenshot_20211011-214459_Chrome.jpg

रायगढ़, जर्जर भवन प्राथमिक शाला गौरबहरी के संबंध में खबरे समाचार में प्रकाशित हुई थी। इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तमनार ने जानकारी देेते हुए बताया कि प्राथमिक शाला गौरबहरी विकासखण्ड तमनार के मुख्य भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण उसमें बच्चों को नहीं बिठाया जा रहा है। वर्तमान में प्राथमिक शाला गौरबहरी की कुल दर्ज संख्या 82 है एवं 5 शिक्षक पदस्थ है तथा परिसर में ही स्थित एसएसए द्वारा निर्मित एक अतिरिक्त कक्ष एवं माध्यमिक शाला के लिए स्वीकृत प्रधान पाठक कक्ष में प्राथमिक शाला के कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, माध्यमिक शाला का भवन स्वयं के लिए पर्याप्त है। विद्यालय की दर्ज संख्या तथा कोविड-19 के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दो पालियों में कक्षा संचालन हेतु निर्देश दिए गए है।
एसएसए द्वारा स्वीकृत एक अतिरिक्त कक्ष का ग्राम पंचायत गौरबहरी के द्वारा जीर्णोद्धार कर 10 दिन पूर्व ही प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को हस्तांतरित किया गया है। इस तरह कक्षा संचालन के लिए वर्तमान में 3 कक्ष उपलब्ध है।

Recent Posts