फिल्मी दुनिया

2024 में जुलाई से लेकर दिसंबर तक आने वाली हैं ये जबरदस्त फिल्में, तारीख और दिन नोट कर लें…

साल 2023 में कई फिल्मों ने सफलता के बड़े मुकाम हासिल किए. साल 2024 की शुरुआत हुई और इस साल को बीते लगभग 6 महीने बीत गए हैं. इन महीनों में कई फिल्में आईं लेकिन अब जून से दिसंबर के बीच भी कई फिल्में आएंगी।
आने वाले 6 महीने फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अहम हैं क्योंकि इन महीनों में मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होंगी जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है.

2024 के जून से लेकर दिसंबर तक जितनी फिल्में आनी थीं उनकी रिलीज डेट में उलट-फेर हुआ है. अभी तक आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर जो भी अपडेट है चलिए आपको बताते हैं.

2024 के जून से दिसंबर कौन-कौन सी फिल्में आएंगी?

‘कल्कि’ 2898 एडी: 27 जून को ये फिल्म रिलीज होगी. इस फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकार नजर आएंगे.

‘औरों में कहां दम था‘: 5 जुलाई को एक ऐसी लव स्टोरी फिल्म रिलीज होगी जिसमें अजय देवगन और तब्बू कपल के तौर पर नजर आएंगे.

‘सरफिरा’: 12 जुलाई को अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज होगी. काफी समय से अक्षय फ्लॉप फिल्मों को फेस कर रहे हैं तो इससे उन्हें काफी उम्मीदे हैं.

बैड न्यूज‘: 19 जुलाई को फिल्म बैड न्यूज रिलीज होगी जिसमें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क जैसे कलाकार नजर आएंगे.

‘खेल खेल में‘: इस 15 अगस्त को अक्षय कुमार, फरदीन खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म खेल-खेल में रिलीज होगी.

‘वेदा’: 15 अगस्त को ही जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी रिलीज होगी. इसमें काफी समय बाद जॉन का दमदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा.

स्त्री 2′: 15 अगस्त को ही फिल्म स्त्री 2 भी रिलीज होगी. इस फिल्म का इंतजार लगभग 5 सालों से था और इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर नजर आएंगे.

मेट्रो इन दिनों…’: 13 सितंबर को ये फिल्म रिलीज होगी जिसमें आदित्या रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर और नीना गुप्ता समेत कई सितारे नजर आएंगे.

देवरा-चैप्टर 1‘: 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा रिलीज होगी. ये एक बड़े बजट की फिल्म है.

‘ओजी’: 27 सितंबर को ही पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओजी भी रिलीज होगी. इससे इमरान हाशमी साउथ फिल्मों में डेब्यू करेंगे.

स्काई फोर्स’: 2 अक्टूबर को ये फिल्म रिलीज होगी जिसमें अक्षय कुमार, सारा अली खान, सुनील शेट्टी और निमृत कौर जैसे कलाकार नजर आएंगे.

‘जिगरा’: 11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्माण आलिया भट्ट के प्रोडक्शन कंपनी में ही हुआ है.

विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो‘: 11 अक्टूबर को ही राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म भी रिलीज होगी.

‘भूल भुलैया 3’: दिवाली 2024 पर ये फिल्म रिलीज होगी ऐसा मेकर्स ने बताया था. इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है तो ये फिल्म इसी तारीख के आगे-पीछे रिलीज हो सकती है.

‘सिंघम अगेन‘: दिवाली 2024 पर रोहित शेट्टी की ये फिल्म भी रिलीज होगी ऐसा मेकर्स ने ही बताया है. अब ये फिल्म दिवाली पर किस दिन रिलीज होगी इसका इंतजार करना होगा.

रेड 2‘: 15 नवंबर को अजय देवगन की फिल्म रेड 2 रिलीज होगी. इसमें रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला नजर आएंगे.

‘धड़क 2’: 22 नवंबर को तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 रिलीज होगी. ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसका निर्माण करण जौहर कर रहे हैं.

पुष्पा 2: द रूल‘: 6 दिसंबर को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो रही है.

‘वेलकम 2 द जंगल‘: 20 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज हो सकती है. अक्षय कुमार समेत मल्टीस्टारर फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तो यही कंफर्म थी लेकिन खबर है कि इसकी तारीख बदल सकती है.

बता दें, इस लिस्ट में बताई गई सभी फिल्मों की रिलीज डेट खबर लिखे जाने तक वही है. लेकिन मेकर्स अपनी सुविधा के हिसाब से इसकी डेट बदल भी सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *