सीएमएचओ डॉ.केशरी ने आशा निकेतन वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण ….

Screenshot_20211011-212507_Gallery.jpg

रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ.एस.एन.केशरी ने रायगढ़ के कौहाकुण्डा पहाड़ मंदिर के समीप आशा निकेतन वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रबंधक रेडक्रास मुकेश शर्मा, जिला समन्वयक रेडक्रास डॉ.सुषमा पटेल एवं रेडक्रास के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।रेडक्रास सोसायटी एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उक्त वृद्धाश्रम में रायगढ़ जिले के अलावा अन्य जिले के 27 महिला एवं 10 पुरूष निवासरत है। जिसमें सभी के लिए भोजन एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इस मौके पर डॉ.केशरी ने जिंदल द्वारा निर्मित हाल एवं पुरूष वार्ड का जीर्णोद्धार करने, सभी वृद्धजनों के उपयोग के लिए वाशिंग मशीन खरीदने, दान-दाताओं की पूरी जानकारी पंजीबद्ध करने, वृद्धाश्रम के व्यर्थ एवं अतिरिक्त सामान का निपटारा करने एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

Recent Posts