रास्ता रोककर लोगों से लूटपाट, एक युवती समेत चार आरोपी गिरफ्तार….
बिलासपुर। लोगों का रास्ता रोककर लूट करने वाले 4 आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं. सुनसान सड़क पर राहगीरों का रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले आरोपियों के पास से मोबाइल, सोने का लॉकेट और नगदी जब्त की गई है.
जानकारी के मुताबिक, बिरकोना रोड सरकंडा में रहने वाले मनोज कुमार साहू ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट लिखाई कि बीते 2 जून को वह अपने रिश्तेदार के घर नारियल कोठी दयालबंद गया था. वहां से 3 जून की तड़के 3.45 बजे अपने घर बिरकोना जाने के लिए निकला था. करीब 4 बजे वह बिरकोना रोड पानी टंकी अशोक नगर पहुंचा था. तभी अशोक नगर निवासी मार्टिन ठाकुर अपने अन्य साथियों के साथ उसे बीच रस्ते में रोक लिया और मोबाइल, 3835 रुपये नगदी और गले में पहने सोने का लॉकेट को लूट लिया. मामले में सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान नारियल कोठी दयालबंद में घेराबंदी कर आरोपी मार्टिन उर्फ सूरज सिंह ठाकुर, अप्सा खान और उनके 2 अन्य नाबालिग सहयोगियों को पकड़ा. सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
