किराए के मकान में देह व्यापार का काला कारोबार, पुलिस ने मारा छापा, रंगेहाथ पकड़ाए 5 युवती और 3 युवक…

धमतरी। किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार को पुलिस ने पकड़ा है. मामले में पुलिस ने 5 युवती और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक घर में चोरी छिपे देह व्यापार चलाया जा रहा है.
सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने दानी टोला वार्ड जैविक खाद रोड धमतरी में स्थित मकान में छापा मारा. यहां देह व्यापार में लिप्त युवक एवं युवतियों को रंगेहाथ पकड़ा. छापामारी में सेक्स रैकेट की संचालिका, 5 युवती और 3 युवकों को सार्वजनिक आवासीय क्षेत्र में देह व्यापार करते गिरफ्तार किया.
आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. सेक्स रैकेट संचालिका महिला पूर्व में भी देह व्यापार के अपराध में पकड़ी जा चुकी है. पकड़ी गई दो महिलाएं अन्य प्रांत के रहने वाली हैं, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने छापामारा कार्रवाई में 9 मोबाइल फोन,आपत्तिजनक सामग्री समेत नगदी जब्त किया.
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025
- धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित…6 समिति प्रबंधक को नोटिस जारी.. - December 13, 2025

