8 किलो गांजा के साथ तस्कर पकड़ाया…

सारंगढ़। पुलिसअधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवेध शराब, जुआ, सट्ट,गांजा जेसे अवेधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गया है की दिनांक 02/06/2024 को हमराह स्टाफ के साथ पेटोलिंग पर रवाना हुआ था कि दोरान पेटोलिंग मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति टीवीएस मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीबी 2706 में गांजा लेकर ओडिसा से ग्राम बोरिदा थाना सरिया छत्तीसगढ़ की ओर आने वाला है की मुखबिर सूचना पर गवाहों, ओर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम बोरिदा मेन रोड में घेराबंदी किया गया जो एक व्यक्ति टीवीएस मोटर साइकल में ओडिसा तरफ से आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम कुलदीप साहु पिता अशोक साहू निवासी ग्राम ऐंकरा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ निवासी बताया। गवाहों के समक्ष आरोपी के मोटर सायकल की तलाशी लेने पर मोटर साइकल में सामने रखे सफेद रंग के थेले के अंदर तीन पैकेट तथा मोटर सायकल के डिक्की के अंदर एक पैकेट कुल 04 पैकेट (प्रत्येक पैकेट में दो दद्द गांजा) कुल 08 झद्द कीमती 80000 रू का अवैध मादक गांजा बरामद किया गया। मोके पर तोलकर्ता को तलब कर मादक पदार्थ का तोल कराया गया। मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपी कुलदीप साहु को नोटिस देने पर कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया कि आरोपी से बरामद 08 केजी अवेध मादक पदार्थ गांजा कीमती 80000, एक मोटर साइकल क्रमांक कीमती 20000,और एक वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 3000 जुमला कीमती 103000( एक लाख तीन हजार रुपए) को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुये धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के निर्देश पर जेल दाखिल किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, एएसआई रामकुमार मानिकपुरी, एचसी सुरेन्द्र, एचसी अर्जुन, आर. अमर,राजकुमार,दिलीप,प्यारे लाल शामिल रहे।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

