कलेक्टर भीम सिंह ने तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना हेतु जारी किये आदेश..राहुल पांडे को सौंपा गया सारंगढ़ का प्रभार..जानिए अन्यत्र का हाल ..

IMG-20211006-WA0080.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर के आदेश क्रमांक-एफ-2-3/2021/सात-2, दिनांक 25.09.2021 के अनुसार नायब तहसीलदारों को पदोन्नत कर इस जिले में पदस्थ किये जाने तथा उनके द्वारा तहसीलदार के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के फलस्वस्वरूप
एवं कार्यालयीन कार्यो को सुचारू रूप से संपादित करने के उद्देश्य से निम्नांकित तहसीलदार/नायब तहसीलदार को उनके नाम के सम्मुख कॉलम नं 04 में दर्शाये अनुसारएतद् द्वारा अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया जाता है।

आदेश कॉपी

Recent Posts