रायगढ़

रायगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में गरीबों के खाते में आए रुपए, फिर भी मकान नहीं बना रहे लोग, नोटिस मिला तो निर्माण कराया शुरू …

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में गरीबों के लिए आवास निर्माण में जिला प्रदेश में टाप 5 में पहुंच गया है। जिले को 57 हजार 73 आवास का लक्ष्य मिला था। 92 प्रतिशत के साथ अब तक 53 हजार 506 आवास पूर्ण कर लिया गया है, वहीं लगभग 4 हजार 287 आवास बाकी हैं। इन आवासों को पूरा कराने जिला पंचायत विभाग सीईओ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जानकारी ले रहे हैं। रोजाना मानिटरिंग के नतीजा अब दिखने लगा है। जानकारी के अनुसार पीएम आवास के आवेदन किया था और खाते में रुपए आने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं किया है, उस पर दबाव बनाने तहसील कार्यालय से नोटिस भी भेजा जा रहा है। ताकि वे जल्द से जल्द निर्माण शुरू कर पूरा कर लें।

प्रधानमंत्री आवास के तहत 2016 17 से 2022 23 तक कुल 57 हजार 793 आवास पूरा कराने का लक्ष्य था, जो पिछले कई सालों के धीमा निर्माण चल रहा था। 2023 24 में पीएम आवास में तेजी आई है। इसके तहत जिले में 53 हजार 506 आवास पूर्ण हो चुके है। इस तरह प्रदेश में टाप 5 में पहुंच चुके हैं। पहले नंबर पर 97 प्रतिशत के साथ राजनांदगांव, दूसरे नंबर पर 95.86 प्रतिशत के साथ धमतरी, 95.65 प्रतिशत के साथ रायपुर व 93.32 प्रतिशत के साथ खैरागढ़ है। जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने बताया कि पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है।

रायगढ़ ब्लाक में सबसे ज्यादा तो धरमजयगढ़ में सबसे कम पीएम आवास का निर्माण पीएम आवास निर्माण जिले के सभी सात ब्लाकों में किया जा रहा है। लक्ष्य के अनुसार सबसे ज्यादा रायगढ़ और सबसे कम निर्माण धरमजयगढ़ में है। आंकड़ों के अनुसार 9 हजार 19 का टारगेट था। स्वीकृत मिलने के बाद 8 हजार 999 को पहली किस्त राशि जारी हो गई है। वहीं 8 हजार 717 आवास पूर्ण हो चुके हैं। 302 का निर्माण जारी है। वहीं धरमजयगढ़ में जिले में सबसे कम निर्माण हुआ है। सबसे ज्यादा इसी ब्लाक में पीएम आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है। 14 हजार 576 में से 12 हजार 542 पूरा हो चुके है। 2034 आवास यो तो शुरू नहीं हुए या निर्माणाधीन हैं।

बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी होंगे पुरस्कृत “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53 हजार 506 आवास बनकर तैयार है। बाकी जगहों पर निर्माण व अन्य प्रक्रिया जारी है। आवास निर्माण में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। प्रतिदिन निर्माण कार्य की मानिटरिंग हो रही है। जहां निर्माण धीमा है वहां नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं, बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए बाहर से वर्कर भी लाया गया है। इसी रफ्तार से कार्य होगा तो 5 की जगह जिला अव्वल स्थान पर होगा। (जितेन्द्र यादव, जिला पंचायत, सीईओ )

2023 24 में 21 हजार 568 आवास हुए स्वीकृत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीएम जर्नल, आवासहीन व स्थाई आवास के लिए 21 हजार 568 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसके लिए हितग्राहियों को पहली किस्त सेंशन हो गर्ड है। विधानसभा व लोकसभा चुनाव के कारण कार्य में धीमा है। चुनाव के बाद 2024 25 के नया टॉरगेट के साथ पुराने स्वीकृत में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *