रिंकू सिंह और शुभमन गिल को क्यों रखा टीम से बाहर? मुख्य चयनकर्ता ने बताई असली वजह, देखें…

मुंबई । मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की टी20 विश्व कप टीम से रिंकू सिंह को बाहर रखना सबसे कठिन फैसला था क्योंकि उसने कुछ गलत नहीं किया था लेकिन टीम संयोजन के आधार पर चुनी गई ।
कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे को चुना । रिंकू ने भारत के लिये टी20 मैचों में 176 . 24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं ।
अगरकर ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ रिंकू को नहीं चुनना सबसे कठिन फैसला था । उसने कुछ गलत नहीं किया था और ना ही शुभमन गिल ने । बाहर रहना उसकी गलती नहीं थी बल्कि टीम संयोजन के कारण ऐसा करना पड़ा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित को अधिक विकल्प देने के लिये कलाई के दो स्पिनरों को चुना गया । दो विकेटकीपर भी है और हमें अतिरिक्त गेंदबाज चाहिये था । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । वह रिजर्व में है जिससे पता चलता है कि वह अंतिम 15 में आने के कितने करीब था लेकिन आखिर में 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं ।’’
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

