पार्क में ही प्यार चढ़ा परवान, सबके सामने ऐसी हरकत करने लगा प्रेमी जोड़ा, देखकर लोगों ने बंद कर ली अपनी आंखें…

New-Sexy-Video-1024x683.jpg

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेमी जोड़ा पार्क में खुलेआम रोमांस कर रहा है। वीडियो में जो कुछ भी दिख रहा उससे यूजर्स के बीच आक्रोश फैल गया है और सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स इसे शर्मनाक हरकत बता रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो अमेरिका के न्‍यूयॉर्क का है। पार्क में सभी के सामने कपल अतरंग ढ़ग से एक दूसरे से लिपटा हुआ है। यही नहीं कपल ब्लैंकेट ओढ़े पार्क में लेटा हुआ है जबकि पार्क में मौजूद अन्य लोग असहज हो रहे हैं। इसे टिकटॉक यूजर @girlsorwomen ने शेयर किया था। वीडियो को महज दो दिन में 40 मिल‍ियन बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद इस कपल की आलोचना की तो कई लोगों ने कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पहले भी आया था ऐसा मामला
बता दें कि, कुछ समय पहले ल्यूटन से इबीसा जा रही ईजीजेट की फ्लाइट में भी ऐसी ही घटना घटी थी। जिसे देखने के बाद यात्री हैरान रह गए थे। दरअसल, उस घटना में कपल को ईज़ीजेट फ्लाइट के टॉयलेट में रोमांस करते हुए पकड़ा गया था जिसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। इंडिपेंडेंट के अनुसार, वीडियो में एक फ्लाइट अटेंडेंट कपल को वॉशरूम से बाहर निकलने के लिए कहता हुआ दिखाई पड़ा था। जब वे बाहर नहीं आए तो मजबूतन उनको टॉयलेट का गेट खोलकर दोनों को बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद कपल शर्मिंदा होकर मुंह ढककर बाहर निकले। जब विमान इबीज़ा में उतरा तो पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को बाहर लाया गया था।

Recent Posts