रायगढ़

मेडिकल कालेज अस्पताल में नही है खून लेने के लिए किट-उमेशअग्रवाल

रायगढ़/मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती मरीज फागुलाल बरेठ को तत्काल जरूरत है खून की
रायगढ़-जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय रायगड़ के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि क्या कांग्रेस के राज में किसी असहाय व्यक्ति को जीने का भी अधिकार नही।
आज जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में एक बहुत ही गंभीर विषय जिसमें एक जरूरतमंद व्यक्ति (फागुलाल बरैठ) जिसको रक्त की सख्त जरूरत थी उनके द्वारा रक्तदान करने के लिए व्यक्ति लाया गया किंतु ब्लड बैंक मे जुगेश कुमार टेकाम के द्वारा यह बताया गया कि हमारे पास लगभग 15 दिनों से ना तो ब्लड लेने की थैली है, ना ही एलाइजर कीट है जब मैंने स्वयं जाकर यह जानना चाहा तो स्थिति बिल्कुल ऐसे ही प्रतीत हुई जैसे मुझे बताया गया !
मेरे द्वारा सीएचएमओ केसरी जी से बात किया गया तो उनका कहना है कि मुझे हॉस्पिटल से कोई लेना-देना नहीं !
मनोज मिंज (HOD) से मैंने बात करना चाहा तो उनके द्वारा असंतुष्ट जवाब दिया गया है कि हमारे पास कोई व्यवस्था नही है, मैने जब कहा की मरीज की स्थिती गंभीर है तो उनके द्वारा कहा गया की हम देखते हैं मरीज की स्थिति कैसी है इसके बाद जैसा होगा आपको बताएंगे !
यदि ब्लड के कारण किसी मरीज की मौत होती है तो इसका जवाबदारी हॉस्पीटल प्रबन्धक लेने को तैयार रहे !
और इस पूरे प्रक्रिया की लापरवाही में जितने भी लोग सम्मिलित हैं मैं उन सब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं !
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि फागुलाल बरेठ जी जल्द स्वस्थ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *