जिस बात के लिए कोहली का उड़ा मजाक, उठते रहे सवाल, उसमें ही नंबर 1 बने विराट….

विराट कोहली की बैटिंग पूरे आईपीएल 2024 सीजन के दौरान चर्चा में बनी रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्टार बल्लेबाज ने इश सीजन में सबसे ज्यादा 708 रन बनाए हैं. फिर भी उनकी बल्लेबाजी कई बार सवालों के घेरे में रही है.
खास तौर पर तेज शुरुआत के बाद धीमा पड़ जाना या फिर स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट्स नहीं खेल पाना, छक्के नहीं लगा पाना. कोहली ने धीरे-धीरे इन सभी सवालों का जवाब दे दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे अहम मुकाबले में वो कमाल कर दिया, जिसकी उम्मीद इस सीजन से पहले शायद ही किसी ने की होगी.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेऑफ की लड़ाई वाले मुकाबले में बेंगलुरु पहले बैटिंग के लिए उतरी और विराट ने आते ही वो काम किया, जो इस सीजन में लगातार कर रहे थे. कोहली ने पावरप्ले में गेंदबाजों को निशाना बनाना शुरू किया और चौके-छक्के बरसा दिए. तीसरे ओवर में ही कोहली ने तुषार देशपांडे पर 2 छक्के उड़ाए, जिसमें से एक 98 मीटर का था.
सीजन में सबसे ज्यादा छक्के
चेन्नई के स्पिनर जब हावी हो रहे थे, तब कोहली ने रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर को निशाने पर लिया. कोहली ने दोनों पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए डीप मिडविकेट पर एक-एक छक्का जड़ा. इस तरह कोहली ने 29 गेंदों में 47 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के उड़ाए. इन 4 छक्कों के साथ ही कोहली ने वो कर दिया, जिसके बारे में इस सीजन से पहले किसी ने नहीं सोचा होगा, जिसको लेकर कोहली पर सवाल उठते रहे.
ये 4 छक्के जड़ते ही इस सीजन में कोहली सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मैच से पहले कोहली के खाते में 13 पारियों में 33 छक्के थे. इस पारी के बाद उनके नाम 37 छक्के हो गए और वो नंबर-1 बन गए. उन्होंने निकोलस पूरन (35) और अभिषेक (35) को पीछे छोड़ा. कोहली का सबसे आगे निकलना इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले सीजन में उन्होंने कुल 16 छक्के ही जमाए थे. इसके उलट इस सीजन में सिर्फ पावरप्ले में ही कोहली ने 20 छक्के उड़ाए हैं.
पहले भारतीय बल्लेबाज
सिर्फ इतना ही नहीं, कोहली ने 47 रनों की अपनी पारी के साथ ही इस सीजन में 708 रन भी बना लिए, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस तरह कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 2 सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने इससे पहले 2016 में 973 रन बनाए थे जो IPL के 17 सीजन का रिकॉर्ड है.
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

