सारंगढ़

सारंगढ़: अक्षय तृतीया के दिन भूमिपूजन से सारंगढ़ के किसानों ने किया खेती-किसानी सीजन का आगाज….

सारंगढ़। सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के किसानो ने अक्षय तृतीया पर भूमि पूजन कर खेती सीजन का आगाज कर लिया है किसान इसी दिन का इंतजार कर रहे थे जिससे किसानो का इंतजार खतम हुआ। अक्षय तृतीया मुहूर्त से क्षेत्र के किसानो ने खेतों मे बीज बोकर खेती का कार्य शुभारम्भ कर दिया है। बहरहाल विशेषकर अक्षय तृतीया के दिन क्षेत्र के ज्यादा किसानों द्वारा खेतों को जुताई खुदाई कर बोने योग्य मिट्टी तैयार कर ली गई थी, वहीं वे किसान जो समय के भाव व अन्य कारणों से बोनी नहीं कर पाए, वे पुरोहित से तिथि ज्ञात कर धान बोनी कि शुरुआत करेंगे किसान इस तिथि को इतना शुभ मानते हैं कि इसके लिए शुभ मुहूर्त कि आवश्यकता नहीं समझते, इसके लिए पूर्व रात्रि से ही सारी तैयारी कर ली गई थी, किसान सूर्योदय के पूर्व ही बीज बोकर घर वापस आ गए हैं, वहीं किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं अक्षय तृतीया को पर्व के रूप मे उत्साह पूर्ण मनाये, वहीं किसान खीर पूड़ी सहित मिष्ठान बनाकर स्वयं ग्रहण कर परिजनों को भी खिलाए किसान कुरुपति गुप्ता ने बताया कि प्राचीन समय से चली आ रही मान्यता के अनुरूप हर वर्ष इस दिन शुभ बुआई शुरू करते हें जिसस खेती कार्य बहुत ही अच्छा होता है वहीं कमल गुप्ता सरपंच ने बताया कि अक्षय तृतीया किसाना क लिए महत्वपूर्ण दिन हे जिससे किसान अपने जिंदगी कि राह वह अपने कर्तव्य का मार्ग इसी दिन खुल जाता है, व खेत मे अच्छ पैदावार होने कि मनाकामना के साथ भूमि कि पूजा कर पकवान व्यंजन बनाकर अपने परिवारों के साथ ग्रहण कर खुशी मनाते हैं जिससे किसान खुशहाल महसूस करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *