जिला अपर सत्र न्यायालय सारंगढ़ में गांघी जयंती के अवसर पर माननीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार अवस्थी द्वारा झंडा दिखाकर निकाली गई प्रभात फेरी…

IMG-20211002-WA0012.jpg

रायगढ़।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेन इंडिया लीगल अवेयरनेस आउटरीच अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 2:10 2021 को जिला अपर सत्र न्यायालय सारंगढ़ में माननीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार अवस्थी अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के द्वारा झंडा दिखाकर प्रभात फेरी का शुरूआत किया गया
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर अमृत मिशन योजना के अंतर्गत अपर जिला एवम सत्र न्यायालय सारंगढ में माननीय जिला न्यायाधीश रामा शंकर प्रसाद जी के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ की ओर से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया आज के उक्त कार्यक्रम के प्रभारी एवं तालुका विधिक अध्यक्ष हरीश कुमार अवस्थी के निर्देशानुसार समस्त विभाग का प्रमुख एसडीएम राजस्व, एसडीओपी पुलिस ,वन विभाग से एसडीओ स्वास्थ्य विभाग से मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी और इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य एवं बच्चे स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता एवं महिला एवम बाल विकास विभाग की ओर से महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा पुलिस विभाग न्यायालय विभाग के सभी कर्मचारियों के सहयोग से सारंगढ़ न्यायालय से प्रभातफेरी निकाली गई सारंगढ़ न्यायालय से निकलकर चौक होते हुए आदर्श पेट्रोल पंप चौक से प्रतापगंज होकर वापस न्यायालय में वापस आई उसके बाद रैली के कार्यक्रम को माननीय अवस्थी ने संबोधित किया और आज के कार्यक्रम में जो भी सहयोग दिए और इस में सहभागी बने उनको हृदय से आभार व्यक्त किए और इन्हीं सभी शुभकामना व शुभकामनाओं सहित आप सब को 2 अक्टूबर की बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किये।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार अवस्थी व्यवहार न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट मोहित सिंह व्यवहार न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट राकेश सिंह सॉरी राजस्व अधिकारी नन्द कुमार चौबे ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह,वन विभाग से एसडीओ , तहसील अधिवक्त संघ अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, आज के कार्यक्रम में न्ययालय परिसर की ओर से नाजिर हरिशंकर गायकवाड़,प्रस्तुतकार- हेमंत कुमार,रवि गिलाहरे, नेताम, रवि बेहरा,नारद श्रीवास, लीगल अडवाइजर, एवम समस्त न्यायालय कर्मचारीयो का विशेष सहयोग रहा।

वही वार्ड क्रमांक02 के पार्षद सम्मेलाल कुर्रे ने प्रभात फेरी रैली में मोहल्ले में पानी ,बिस्कुट, देकर सम्मान किया । कार्यक्रम में सहयोग दिए।

तो वही स्वामी आत्मानंद स्कूल सारंगढ़ के छात्राएं ने स्वच्छता अभियान को लेकर भाषण दी

Recent Posts