रायगढ़

अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

रायगढ़ । अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरुद्ध चक्रधरनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है । इसी तारतम्य में चक्रधरनगर पुलिस ने महुआ शराब बिक्री करने परिवहन करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने 02 आरोपियो से 15 लीटर महुआ शराब क़ीमती ₹1,500 एक मोटर सायकल ग्लैमर CG13-UD-8607 ₹30,000 जप्त किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ गांजा एवं शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चक्रधरनगर पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है ।

दिनांक 27-28.02.2022 के मध्य रात्रि चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज के पास मोटर सायकल पर गांजी की तस्करी करते युवक को 08 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था । वहीं कल दिनांक 28.02.2022 को चक्रधरनगर टीआई को मुखबिर द्वारा दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में अवैध महुआ शराब लेकर सकरबोगा से महापल्ली मार्ग में आ रहा हैं सूचना दिया गया । टीआई चक्रधरनगर द्वारा महिला प्रधान आरक्षक अरूणा चौरसिया के हमराह स्टाफ कार्रवाई के लिये टीम मौके पर रवाना किया गया जिनके द्वारा *ग्राम लोईंग अस्पताल के पास* मनेश्वर चौहान एवं खेमचंद साव को मोटर सायकल *हीरो ग्लैमर क्र0 CG13-UD-8607* में एक काले रंग के बैग के अंदर प्लास्टिक का झिल्ली में महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा गया है, आरोपियों के पास से 03 डब्बे में 5-5 लीटर महुआ शराब भरा हुआ 15 लीटर कीमती 1,500/ रूपये बरामद हुआ है । आरोपियों से अवैध महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल की जप्ती कर आरोपी 1- मनेश्वर चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी बाजारपारा लोईंग 2- खेमचंद साव उम्र 43 वर्ष बीच बस्ती लोईंग थाना चक्रधरनगर के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट क़ायम कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अभिनव कांत सिंह, प्रधान आरक्षक अरूणा चौरसिया, लोमस राजपूत, आरक्षक संजय चौहान, चूडामणी गुप्ता, कीर्ति राजपूत, ओम प्रकाश पटेल की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *