रायगढ़

शिक्षार्थियों का आकलन परीक्षा 30 सितम्बर को…

रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रौढ़ शिक्षा अंतर्गत पढऩा लिखना अभियान के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रौढ़ो को बुनियादी साक्षरता का अध्यापन स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से 1 जुलाई 2021 से सतत् जारी है। 120 घंटों की पढ़ाई के बाद इन शिक्षार्थियों का आकलन परीक्षा 30 सितम्बर 2021 को एनआईओएस द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसकी पूर्व तैयारी हेतु समस्त 9 विकासखण्डों के नोडल अधिकारी एवं कुशल प्रशिक्षकों की बैठक आहूत की गई थी। राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त स्त्रोत व्यक्ति चंद्र प्रकाश पण्डा एव श्रीमती किरण मिश्रा द्वारा विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण बैठक में पूर्व से चिन्हांकित शिक्षार्थियों जिन्हें निरंतर स्वयं सेवी शिक्षकों द्वारा शिक्षार्थियों की सुविधा अनुसार अक्षरों का ज्ञान, पढऩा-लिखना तथा नवीन गतिविधियों में जीवन यापन हेत रोजगार परख विषयों की चर्चा कर जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन शिक्षार्थियों हेतु आयोजित महापरीक्षा अभियान की रूपरेखा के तहत परीक्षा केन्द्र प्रभारी, परीक्षा केन्द्र तथा शिक्षार्थियों का पंजीयन के संंबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्देश देते हुए महापरीक्ष अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *