रायगढ़

विश्वविद्यालय स्तरीय विविध प्रतियोगिता संपन्न…पढ़िए क्या रहा खास…

रायगढ़। 22.10.2021 शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.) की प्रथम कुल उत्सव पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो.(डाॅ.) ललित प्रकाश पटैरिया के मार्गदर्शन में शहीद नंदकुमार पटेल के जन्म दिवस को कुल उत्वसव दिवस मनाने की घोषणा की गई। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक एवं कुल उत्सव प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ.सुशील कुमार एक्का एवं समिति के अन्य सदस्य डाॅ.बी.पी.यादव, डाॅ.प्रदीप कुमार शर्मा, प्रो.सुनील कुमार अग्रवाल, प्रो.अनुपमा टोप्पो, श्री तापस चटर्जी के नेतृत्व में कुल उत्सव दिवस को यादगार बनाने के लिए तीन स्तरों पर निबंध, भाषण, चित्रकला एवं लोकनृत्य प्रतियोगिताएॅ आयोजित की गई। प्रथम चरण 11-12 अक्टूबर 2021 को महाविद्यालय स्तर पर, द्वितीय चरण को जिला स्तर पर रायगढ़ जिला की जिला स्तरीय विविध प्रतियागिताएॅ 18.10.2021 को कि.शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ में आयोजित की गई एवं जाॅजगीर-चाॅपा जिला की जिला स्तरीय विविध प्रतियागिताएॅ 19.10.2021 को शासकीय टी.सी.एल. महाविद्यालय, जाॅजगीर में आयोजित की गई।
तृतीय चरण 22 अक्टूबर 2021 को विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कि.शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में, भाषण प्रतियोगिता के.एम.टी.शासकीय कन्या महाविद्यालय में एवं चित्रकला और लोकनृत्य (करमा, सुआ) प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय, रायगढ़ में संपन्न हुआ।

निबंध प्रतियोगिता – विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.दीपिका नायक (पी.जी.डी.सी.ए.) उत्तम मेमोरियल महाविद्यालय, रायगढ़ द्वितीय स्थान मनीष रात्रे (बी.एस.सी. प्रथम) शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय, सारंगढ एवं तृतीय स्थान कु.आकांक्षा चैहान (पी.जी.डी.सी.ए.) डाॅ.भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय, धरघोड़ा ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रो.दिनेश कुमार कोसले (के.जी.महाविद्यालय, रायगढ़), प्रो.एस.के.नायक (शास.पी.डी.महाविद्यालय,रायगढ़), प्रो.बी.के.भगत (केएमटी कन्या महाविद्यालय, रायगढ़) रहे।
भाषण प्रतियोगिता – विश्वविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.नेहा तिवारी (एम.ए. तृतीय सेमे.हिन्दी.) कि.शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ द्वितीय स्थान सुरेन्द्र सिंह बंजारे (बी.काॅम द्वितीय) ज्ञानोदय महाविद्यालय, जाॅजगीर एवं तृतीय स्थान कु.अंकिता पंडा (बी.एड द्वितीय) जानकी काॅलेज आॅफ एजुकेशन, रायगढ़ ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डाॅ.श्वेता तिवारी (के.जी.महाविद्यालय, रायगढ़), प्रो.आर.के.लहरे (शास.पी.डी.महाविद्यालय,रायगढ़), डाॅे.सी.के.साहू (केएमटी कन्या महाविद्यालय, रायगढ़) रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता – विश्वविद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.दीक्षा विश्वकर्मा (बी.एड. द्वितीय) एल.बी.एस.शिक्षा महाविद्यालय बलौदा़ द्वितीय स्थान योगेन्द्र महंत (बी.ए. अंतिम) शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय, खरसियां एवं तृतीय स्थान कु.अंजना साव (एम.एस.सी. तृतीय सेमे.) उत्तम मेमोरियल महाविद्यालय, रायगढ ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रो.ंिकरण सिंह (के.जी.महाविद्यालय, रायगढ़), डाॅ.ज्योति सोनी (शास.पी.डी.महाविद्यालय,रायगढ़), प्रो.नीति देवांगन (केएमटी कन्या महाविद्यालय, रायगढ़) रहे।
लोकनृत्य प्रतियोगिता – विश्वविद्यालय स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (करमा लोकनृत्य) शासकीय महाविद्यालय, तमनार द्वितीय स्थान (सुआ लोकनृत्य) शासकीय टी.सी.एल. महाविद्यालय, जाॅजगीरं एवं तृतीय स्थान (करमा लोकनृत्य) जानकी काॅलेज आॅफ एजुकेशन, रायगढ ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रो.उत्तरा कुमार सिदार (के.जी.महाविद्यालय, रायगढ़), डाॅ.उषा पटेल (शास.पी.डी.महाविद्यालय,रायगढ़), डाॅ.प्रमोद साहू (केएमटी कन्या महाविद्यालय, रायगढ़) रहे।
कार्यक्रम में विषेष उपस्थिति – कार्यक्रम के दौरान शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के कुलपति प्रो.(डाॅ.) ललित प्रकाश पटैरिया एवं रायगढ़ जिला के जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। रायगढ़ एवं जाॅजगीर-चाॅपा जिले के निबंध, भाषण, चित्रकला एवं लोकनृत्य के प्रतिभागी, विभिन्न महाविद्यालय के प्रभारी अधिकारी एवं प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कुल उत्सव दिवस पर किया जाएगा सम्मानित – विश्वविद्यालय स्तरीय कुल उत्सव दिवस 08 नवंबर 2021 को नगर पालिका आडिटोरियम, रायगढ़ में इन चारो विधा के विजेताओं को विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा क्रमशः प्रथम 5,000 रू. द्वितीय 4,000 रू. तथा तृतीय को 3,000 रू. प्रदान किया जाएगा।
विश्वविद्यालयीन स्तरीय कार्यक्रम का संचालन डाॅ.प्रीति तन्ना टाॅक, प्रो.टी.एस.पैंकरा एवं आभार प्रदर्शन शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी प्रो.सुनील कुमार अग्रवाल ने किया एवं विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता की व्यवस्था में शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय, रायगढ़ की स्वयं सेवकों की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *