रायगढ़

रायगढ़: श्याम प्रेमियों की अनोखी पहल! रायगढ़ मे कोई नही रहेगा भूखा… विगत एक माह से जरूरतमंद लोग प्रतिदिन ले रहे बाबा की रसोई का प्रसाद रूपी भोजन… प्रतिदिन 300 से ज्यादा भक्त ले रहे बाबा का प्रसाद स्वरूप नि:शुल्क भोजन…

रायगढ़। सेठ किरोड़ीमल की नगरी है, यहां के लोगो में सेवा भाव कूट कूट के भरा हुआ है,इसी क्रम में रायगढ़ के कुछ श्याम प्रेमियों ने पिछले माह 7 मार्च से एक बाबा की रसोई खोली है जिसमें प्रतिदिन 300 लोग बाबा का प्रसाद स्वरूप नि:शुल्क भोजन डाल चावल सब्जी चटनी और गर्मी को देखते हुवे छाछ का लाभ लेते है,भोजन की क्वालिटी में विशेष ध्यान रखा है की किसी भी प्रकार से कोई कमी न रहे,प्रतिदिन 300 से ज्यादा लोग बाबा की रसोई में प्रसाद ग्रहण करते है, जो प्रतिदिन दोपहर एक बजे से चालू होती है।
रसोई खोलने का मुख्य उद्देश्य आस पास के जो लोग जिन्हें समय पे खाना नही मिल पाता,या जो घर से दूर रहकर कार्य कर रहे है,उनके लिए बाबा की रसोई बहुत ही मददगार साबित होगी,जब तक श्याम बाबा चाहेंगे तब तक रसोई निरंतर चलते रहेगी। श्याम प्रेमी आशीष यादव ने बताया मेरा ऐसा मानना है की यह रसोई का संचालन स्वयं बाबा खुद कर रहे,हम लोग को तो बस सौभाग्य प्राप्त है की हम यह अपनी सेवा दे पा रहे है,और सदैव यही प्रयास रहेगा की ये रसोई निरंतर चलते रहे,और जरूरत मंद को बाबा का प्रसाद रूपी भोजन मिलता रहे।
श्याम प्रेमी सतीश चैबे ने बताया की इस बाबा की रसोई में 121 सदस्य है जो इस रसोई को संचालित करते है,जिनका सदा यही प्रयास रहेगा की हर दिन ये रसोई चलते रहे,ये रसोई ऊच नीच जाती धर्म से ऊपर हटकर सभी के लिए रहेगी,जहा कोई भी आकर प्रतिदिन बाबा का प्रसाद ग्रहण कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *