सारंगढ़

सारंगढ़: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दुर्गापाली शिविर में कलेक्टर श्री चौहान ने बच्चों का किया अन्नप्राशन..

सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर श्री के एल चौहान ने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम दुर्गापाली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर शिशु बच्चों का अन्न प्राशन किया। इस दौरान अतिथि सुभाष जालान और शिवकुमारी चौहान उपस्थित थे। श्री चौहान ने शिविर के स्टालों का निरीक्षण किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टी.बी., सिकलसेल, एनीमिया, चर्म रोग, कुष्ठ रोग एवं दवाई वितरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया था, इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, उद्यानिकी विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना पशुधन विकास विभाग, खाद्य विभाग, बैंक सखी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा
ग्राम बैगीनडीह, बिलाईगढ़ ब, जसपुर, गंतुली बड़े, भोथली, भेड़वन, गोड़ीहारी, चंवरपुर भंवरपुर, सोनियाडीह, अमोदी, चोरभट्टी, बलोदी, अमलडीहा, कोट, भद्रा, दानसरा, लिंजीर, कपरतुंगा, डोंगरीपाली और कोकबहाल में भी आयोजित किया गया, जहां इसी प्रकार की गतिविधियां संचालित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संदेश का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, सारंगढ़ जनपद सीईओ संजू पटेल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *