“वृद्धों के पेंशन पर जवानों का डाका, पैसे देकर सारंगढ़ में कुछ भी हो सकता है बाबा” सारंगढ़ के जादूगर जो 2000 ₹ लेकर देते हैँ हैँ भरी जवानी कुछ बुढ़ापा..? सरपंच सचिव और जनपद पेंशन शाखा के पास है जादुई उपाय…!

Screenshot_2024-03-23-15-21-47-545_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

सारंगढ़: सारंगढ़ में उम्र और आय में फर्जीवाड़ा कर सरकार को लाखों रुपये की चपत पंचायत और पेंशन शाखा के कुछ नुमाइंदों द्वारा लगाई जा रही है। जहाँ एक ओर गरीब और वृद्ध व्यक्ति होबे वास्तविक पेंशन को तरस रहे हैँ वहीं महज़ 2000 देकर सरपंच और सारंगढ़ जनपद पेंशन शाखा के अधिकारियों और कंप्यूटर ऑपरेटर डाक्यूमेंट्स में काट छांट कर गलत एंट्री कर बकायदा जवान को बुढ़ापे की दहलीज़ कुछ ला रहे हैँ ! एक तरफ गाँव के निःशक्त वृद्द महिलाएं पेंशन के लिए दर ब दर भटक रही हैँ वहीं जवान और कमाऊ व्यक्ति जो अभी 50 वर्ष के भी नही हुए पंचायत और जनपद के मेहरबानी से वृद्धा पेंशन लेकर मानो सिस्टम को चिढ़ा रहे हैँ।

नो टेंशन, चढ़ावा दो और लो पेंशन ?

जब कम उम्र में पेशन पाने वाले कुछ लोगों से ऑफ कैमरा बात की गई तो नाम ना छापने के शर्त पर उन्होंने बताया की इसके लिए 2 से 3 हज़ार दिया गया है, जिसमे पेंशन फ़ार्म को लेकर जाने वाला, कम्प्यूटर ऑपरेटर और कोई साहब के नाम से पैसा उनसे लिया गया। और बकायदा उन्होंने ईमानदारी पूर्वक उन्हे वृद्ध बनाकर लगातार पेंशन भी दे रहे हैँ।
ये एक गाँव की घटना नही लगभग प्रत्येक गाँव में ऐसे लोग मिल जाएंगे जो कि बड़े रईस या नेता या दबंग हों या जिनका सरपंच सचिव से बेहतर ताल मेल हो अथवा जिनकी पकड़ जनपद के पेंशन शाखा तक हो?

कम्प्यूटर ऑपरेटर के हाथ में जादुई डाटा –

सरकार ने वृद्धा पेंशन के लिए आवश्यक अहार्ता हेतु कई आवश्यक निर्देश जारी किये हैँ जैस पंचायत प्रस्ताव, पेंशन फार्म,बैंक पासबुक, आधारकार्ड इत्यादि लेकिन महज़ कुछ हज़ारों की तनख्वाह पाने वाले ये ऑपरेटर एक दिन में 1 हज़ार से कई हज़ार कमाने के चक्कर में सभी दस्तावेज को दरकिनार कर 45 से 55 साल के जवान को भी कम उम्र में वृद्धा पेंशन देकर वाज़िब हकदार से उनका हक छीन रहे हैँ साथ ही सरकार को भी लाखों करोड़ों का चुना लगा रहे हैँ। अगर विगत 03 सालों के आंकड़ों की जांच की जाए तो अधिकांश प्रकरण फ़र्ज़ी पाया जाएगा।

क्या कहती हैँ जनपद सीईओ –

अभी नवीन पंजीयन नही हुई है अगर मेरे पदस्थापना से पहले कोई फर्जीवाड़ा हुआ होगा तो उसकी जांच कराई जाएगी, एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। 60 वर्ष से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति का पेंशन बना होगा तो निरस्त किया जाएगा।

Recent Posts