सारंगढ़ में नहीं थम रहा है मोटर सायकल की चोरी का सिलसिला.. अपेक्स बैंक में पैसा निकालने आये किसान का मोटर सायकल पार..

सारंगढ़ मे मोटर सायकल चोरी की घटना पर अंकुश नही लग पा रहा है। अपेक्स बैंक में पैसा निकालने आये किसान का मोटर सायकल चोरी हो गया। प्रार्थी के शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ मे अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जयसागर पटेल, पिता श्री परशुराम पटेल, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम नावापारा, थाना कोसीर, जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी है उसने बताया कि दिनाक 04.03.2024 को सुबह वह अपने घर से 6 -00 बजे.क्यड़ बैंक पैसा निकालने सारंगढ आया था ओर उसका मोटर सायकल एचएफ डीलक्स गाडी नंबर सीजी13 एएच 1692 को अपेक्स बेंक के सामने गाडी को खडा किया था जो बेक करीबन 10 बजे खुला तो वह पैसा निकालने बैक अंदर चला गया वह अपेक्स बेंक से पैसा निकालकर करीबन 12: 30 बजे बाहर आया तो देखा की उसका गाडी जहां खडा किया था बहा नही था। आसपास पता तलाश किया जो नही मिला लगातार पता तलाश किया जो पता नही चला उसक मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। जयराम पटल पिता परशुराम पटेल ग्राम नावापारा थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

