कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जनदर्शन में जिले के आमजनों की समस्याओं को सुना…प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश…

सारंगढ़-बिलाईगढ़, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज जनचौपाल के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री साहू ने राशन कार्ड संबंधी आवेदनों पर खाद्य विभाग के अधिकारी को सूचित कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आदिवासी विभाग से जुड़ी समस्या पर संबंधित अधिकारी को समय पर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने हितग्राहियों की फरियाद को ध्यान से सुनते हुए विस्तार से कारण पूछा एवं कार्यवाही के आश्वासन दिए। आज के जनचौपाल में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध निर्माण, राशन कार्ड, संपत्ति बंटवारा, वृध्द पेंशन, नकल संबंधी समस्या, शौचालय निर्माण, मुआवजा की राशि दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने आवेदनों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

