थाना प्रभारी भूपदेवपुर ने ली ग्राम कोटवारों की बैठक….कोटवारों को बताये अपराधों की रोकथाम और जनधन की सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोगी, डायरी और पेन का किये वितरण…पूंजीपथरा पुलिस ने कोटवारों को थाने में दिए सुरक्षा संबंधी निर्देश….

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के कोटवारों को आहूत कर सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी निर्देश दिये जा रहे हैं । इसी क्रम में आज थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम कोटवारों को थाना आहूत कर उनके गांव की समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया । थाना प्रभारी ने वर्तमान में हो रही उठाईगिरी, साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ने की जानकारी देकर ऐसे अपराधों से सजग रहकर गांवों के लोगों को बीट पुलिसकर्मी के साथ जागरूक करने कहा गया । थाना प्रभारी ने कोटवारों को उनके कार्य और पुलिस के प्रति उनकी जवाब देही व दायित्व को बताये तथा निकटवर्ती चुनाव में उनकी विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में भूमिका के बारे में बताया गया । थाना प्रभारी बताये कि ग्रामीण अंचल में कोटवारों के जरिये पुलिस की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रहती है, इसलिए गांव में बाहर से आए व्यक्तियों को थाने में मुसाफिरी दर्ज कराने आवश्यक रूप से बतायें और गांव में किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने पर तत्काल सूचना दें । उन्होंने होली के लिए गांव में कच्चे पेड़ ना काटें इस संबंध में मुनादी करने कहा गया और सभी कोटवारों को डायरी व पेन देकर नियमित थाने आने व निरंतर पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहने कहा गया । इस दौरान थाना प्रभारी व समस्त स्टाफ मौजूद थे ।
इसी कड़ी में थाना पूंजीपथरा में भी ग्राम कोटवारों को आहूत कर ग्राम स्तर पर ग्रामवासियों के गृह एवं सम्पत्तियों की चौकसी एवं चुनाव में उनके कार्यों की जानकारी दी गई । कोटवारों को गांव के आसपास घुमने वाले संदेहस्पद व्यरक्तियों के संबंध में पुलिस को सूचना देना गांव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने और अपराधो के रोकथाम, जनधन की सुरक्षा के लिये पुलिस से तालमेल बनाये रखने बताया गया।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

