मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सारंगढ़ में हुआ 165 सामूहिक विवाह…

सारंगढ़ बिलाईगढ़,/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 165 जोड़ी वर वधु का सामूहिक विवाह जिला मुख्यालय सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, जिला कलेक्टर धर्मेश साहू , परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान , जिला चिकित्सा अधि. डॉ एफआर निराला, नपाध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे , एसडीएम आईएएस वासु जैन , जनपद उपाध्यक्ष नेताम जी, पार्षद सरिता गोपाल, गोल्डी नायक के साथ अन्य अधिकारी और नेताओं की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना से वर वधु के जोड़े को 50 हजार रू पुरस्कार दिया गया, जिसमें पुरस्कार राशि और सामग्री शामिल है। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना का शुभारंभ ठीक 11 बजे हुआ, कई दूल्हे की गाड़ियां कार फूलों से परम्परा अनुसार सजी थी, जहां सैकड़ों बाराती बाजे गाजे के साथ गढ़ चौक से आतिश बाजी करते हुए निकले। नोडल विभाग महिला बाल विकास के साथ जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुख और नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। एक वेदी पर चार वर वधू आहुतियां दे रहे थे। मंच पर विराजित पंडित जी के द्वारा मंत्रों का उच्चारण किया जा रहा था , जिन्हें उपस्थित वर और वधू उनके निर्देश के अनुरूप कार्य कर रहे थे। वर वधू उनके परिवार एवं बारातियों की भोजन की व्यवस्था भी सरकारी रहा। वर वधु को ₹21 हजार का चेक व 29 हजार रुपया की सामग्री दिया गया। इस विवाह के लिए वर वधु की जोड़ी और उनके परिवार को सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए महिला बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच संचालन श्रीमती प्रियंका गोस्वामी कर रहीं थीं ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

