“भाजपा हमारे विधायकों को लोकसभा के टिकट का और मंत्री पद का लालच दे रही है”, – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते सोमवार को सूबे की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देने का बेहद गंभीर आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता बघेल ने कहा कि भाजपा द्वारा उनकी पार्टी के विधायकों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट का और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री पद लालच दिया जा रहा है।
समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने दावा किया कि सत्ताधारी भाजपा विपक्षी दल कांग्रेस को अस्थिर करने के लिए कई तरह के प्रलोभन का सहारा ले रही है क्योंकि उसे अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी हार की आशंका दिखाई दे रही है।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बघेल ने कहा, “कांग्रेस के एक विधायक ने हाल ही में मुझे विधानसभा में बताया कि भाजपा ने उनसे लोकसभा चुनाव का टिकट देने और केंद्र में मोदी सरकार के बने रहने पर मंत्री पद का भी ऑफर दिया है। ऐसा बातें भाजपा की ओर से लगातार की जा रही हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसा प्रलोभनों का सीधा अर्थ यह है कि बीजेपी 2024 के चुनाव को लेकर डरी और सहमी हुई है। बिहार की घटना हो या यूपी का घटनाक्रम हो या महाराष्ट्र की घटना हो, ये सारी घटनाएं इस बात के संकेत दे रहे हैं और चीख-चीखकर कह रहे हैं कि बीजेपी चुनाव हार रही है। इस कारण से तोड़फोड़ कर रहे हैं और उसके अपने ऊपर भरोसा नहीं रहा, यह स्पष्ट हो रहा है।”
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने कहा भाजपा इसलिए कांग्रेस सहित अन्य दलों में विभाजन की साजिश रच रही है क्योंकि उसे अपने बल पर चुनाव का सामना करने का भरोसा नहीं है।
मालूम हो कि 2018 से 2023 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल को नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था और उस हार के बाद ही उनकी सीएम पद की गद्दी पर भाजपा ने कब्जा कर लिया था।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

