वैलेंटाइन डे पर लव स्टोरी का ‘The End’, प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम…

death-1024x683.jpg

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में चरखारी क्षेत्र में बुधवार को प्रेमी-प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चरखारी क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) हर्षिता गंगवार ने बताया कि कनेरा गांव में सुरेंद्र (22) और उसके पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उन्होंने कहा, ‘‘ युवक ने खेत में और युवती ने अपने घर में जहरीला पदार्थ निगला।’’

गंगवार ने बताया कि परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया और युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सीओ ने कहा, ‘‘ जांच में सामने आया कि युवक और युवती रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे। दोनों एक ही महाविद्यालय में पढ़ते थे और दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था।’’

उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उनके परिजन को नहीं थी, लेकिन अस्पताल ले जाते समय सुरेंद्र ने अपने परिजनों को बताया था कि वो दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और शादी भी करना चाहते थे। सुरेंद्र ने ही युवती द्वारा जहरीला पदार्थ निगले जाने की जानकारी परिजनों को दी थी। गंगवार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Recent Posts