छत्तीसगढ़ में ‘कृषक उन्नति योजना’ लागू, 1123 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत, किसानों ने कहा मोदी है तो मुमकिन है..

n578001944170641556162094cfac4abe88851d030f2e5782e1251ce27590eb0ecf53a1d47503aecaedb549.jpg

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने जानकारी दी है कि ‘कृषक उन्नति योजना’ के अंतर्गत राज्य में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी करके यह व्यवस्था लागू कर दी है।
इसी साथ छत्तीसगढ़ में व्यवस्था में सुधार हेतु ऑनलाइन धान खरीदी केन्द्रों में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से धान खरीदी की जा रही है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके लिखा कि “कृषक जीवन ज्योति योजना” के अंतर्गत किसानों को निःशुल्क बिजली की सुविधा दी जा रही है। इसे और प्रभावी बनाने के लिए ₹ 1123 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है।किसानों का हित और सर्वांगीण विकास हमारे लिए सर्वोपरि है।

सीएम साय ने बताया कि 48 घंटे के भीतर भुगतान की व्यवस्था की गई है, जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कृषक जीवन ज्योति योजना, भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार की देन थी, जिसने किसानों के जीवन में बहार लाई थी। निःशुल्क बिजली प्रदाय से उनकी सिंचाई सुविधा और उत्पादन क्षमता में बहुत वृद्धि हुई थी। सरकार बनते ही हमने इस योजना की समीक्षा की और पाया कि किसानों को मुफ्त बिजली देने की यह व्यवस्था बहुत कारगर साबित हुई है, जिसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 1 हजार 123 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि मंजूर की गई है।

Recent Posts