सारंगढ़ में वाहनों के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर टॉस्क फोर्स करेगा कार्यवाही…

IMG-20240126-WA0008.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक लिया। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री चौहान ने खनिज के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण का प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए अनुमति प्रदान किया है। इसके अंतर्गत खनिज का परिवहन निर्धारित गंतव्य स्थान से अन्यत्र स्थान में किये जाने के एवं अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही किया जाएगा। इसी प्रकार भार क्षमता से अधिक खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर, बिना तालपत्री ढके खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर और वन क्षेत्र एवं वन क्षेत्र से लगे हुए क्षेत्रों में खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन कर रहे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाएगा। बैठक में सभी बिंदुओं पर एजेंडा की जानकारी खनिज अधिकारी श्री एच डी भारद्वाज ने दिया।

Recent Posts