क्या है Disease X जिसे माना जा रहा है कोरोना से 20 गुणा खतरनाक, जानें इसके बारे में…

n5765407481705981323562517f51fde8e6e99c95af9156dc7aebd97a406ec6666b18f08f60c801cb554a82.jpg

कोरोना महामारी का प्रकोप वक्त के साथ खत्म हो चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को महामारी की लिस्ट से हटा दिया है। कोरोना का प्रकोप खत्म होते ही दुनिया के सामने डिजीज एक्स (Disease X) नामक महामारी आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिजीज एक्स कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक होगा। इस महामारी से दुनियाभर में लगभग 50 मिलियन लोगों की मौत होगी। डिजीज एक्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें, फोटोज और वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि डिजीज एक्स है क्या इसकी जानकारी पूरी तरह से इंटरनेट पर मौजूद नहीं हैं। कई लोग डिजीज एक्स के बारे में गलत जानकारियां भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। डिजीज एक्स को लेकर आपके मन में भी कई तरह के कंफ्यूजन चल रहे हैं, जो आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं डिजीज X क्या है और इससे जुड़ी सभी जानकारियां।

क्या है डिजीज X?- What is Disease X in Hindi

मेरी ही तरह अगर आप भी सोच रहे हैं कि डिजीज एक्स किसी बीमारी, फंगस या इंफेक्शन का नाम है तो आप गलत हैं। डिजीज X विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा दिया गया एक नाम है, जो भविष्य में आने वाली ऐसी बीमारी या इंफेक्शन की तरफ इशारा करता है, जो वैश्विक महामारी का कारण बन सकते हैं। WHO ने साल 2017 में डिजीज एक्स को सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एसएआरएस) और इबोला जैसे बीमारियों के अज्ञात कारणों के साथ शॉट लिस्ट किया था।

क्यों चर्चा में आया डिजीज X?- Why Disease X in News

डिजीज एक्स की चर्चा हालही में हुए विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक की वजह से हो रही है। 15-19 जनवरी के बीच हुई इस बैठक में कहा गया है कि एक अज्ञात वायरस, संक्रमण या फंगस कोरोना महामारी की तुलना में 20 गुणा अधिक खतरनाक होगा और नई महामारी की वजह बनेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले कांगों में एक शख्स में तेज बुखार और आंतरिक रक्तस्त्राव के लक्षण देखे गए थे। इसके बाद शख्स का इबोला का टेस्ट कराया लेकिन वह नेगेटिव आया। ऐसा माना जा रहा है कि यह शख्स डिजीज एक्स से पीड़ित है और इसका पहला मरीज है।

5 करोड़ लोगों की ले सकता है जान

ब्रिटेन की वैक्सीन टास्क फोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम का कहना है कि डिजीज एक्स कोरोना वायरस से 20 गुणा ज्यादा खतरनाक साबित होगा। इस संक्रमण की चपेट में आने से लगभग 5 करोड़ लोगों की मौत हो जाएगी। जो कि एक चिंता का विषय है। इससे निपटने के लिए विश्व को कोई खास उपाय निकालना होगा

क्यों खतरनाक है डिजीज एक्स?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार डिजीज एक्स किसी वन्यजीवों में पाए जाने वाले वायरस की वजह से मनुष्य में फैल सकता है और संक्रमण का कारण बन सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि वन्यजीवों में पाए जाने वाले वायरस मनुष्यों को संक्रमित करने की क्षमता रखते हैं, जिससे बचाव के लिए हमारे पास इम्यूनिटी नहीं है या बहुत ही कम है।

डिजीज एक्स की वैक्सीन क्या होगी? – Disease X Vaccine in Hindi

कोरोना और अन्य महामारियों की तरह डिजीज एक्स की वजह से करोड़ों लोगों को अपनी जान न गंवानी पड़े इसलिए ब्रिटेन के साइंटिस्ट अभी से इसकी वैक्सीन पर काम करना शुरू कर चुके हैं। साथ ही साइंटिस्ट 25 अलग अलग तरह के वायरस पर भी स्टडी कर रहे हैं, जो इंसानों में फैल सकते हैं, ताकि वक्त रहते बीमारी को काबू में किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।

Recent Posts