राजधानी में 27 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश, जानिए वजह…

लखनऊ। देश के कई हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुछ हिस्से में बारिश को कहीं शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बात करें उत्तर प्रदेश के लखनऊ की तो यहां 27 जनवरी तक ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी। हालांकि कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होती रहेगी। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए आदेश दिया है।
आदेशानुसार, डीएम ने 27 जनवरी तक ऑनलाइन क्लासेस करवाने के स्कूलों को निर्देश दिए हैं। वहीं, जिन स्कूलों में ऑनलाइन व्यवस्था नहीं है, वहां सुबह 10 बजे से 3 बजे के बीच स्कूल संचालित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम सूर्य पाल गंगवार द्वारा जारी आदेश में स्कूलों में ड्रेस की बाध्यता खत्म की गई है। अब ठंड तक बच्चें बच्चे किसी भी तरह के गरम कपड़े पहन कर जा सकेंगे। इतना ही नहीं क्लास में रूम हीटर लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बीते दिनों बढ़ती ठंड़ के चलते स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई थी। वहीं, 21 जनवरी को रविवार, 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की छुट्टी पहले से ही घोषित की गई थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था, कि मौसम ठीक रहने पर 23 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। लेकिन, मौसम में कोई बदलाव नहीं दिखा जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

