छात्र-छात्राओं की बल्ले बल्ले..! दो दिनों तक इस जिले के स्कूल रहेंगे बंद, इस वजह से लिया गया ये फैसला…

sch-band-1024x683-2.jpg

लखनऊ। देशभर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इन दिनों उत्तर प्रदेश कोहरे के आगोश में खोया हुआ है। प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पिछले दो तीन दिनों से सूरज नहीं दिखा है। मौसम विभाग ने अनुसार मौसम के अभी ठंडे बने रहने के आसार जताए हैं। प्रदेश में इस वक्त सर्दी का सितम जारी है। शहरों में लगातार सीवियर कोल्ड रहा। सर्दी से थर-थर कांपे रहे लोगों को अलाव का सहार लेना पड़ रहा है। तापमान में गिरावट आने से सर्दी की चुभन बढ़ गई है।

बढ़ती ठंड को देखते हुए गाजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी

यूपी में लगातार ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। इस बीच गाजियाबाद में बढ़ती ठंड को देखते स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया गया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का लिया आदेश जारी हो चुका है। अब 15-16 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते आगामी 2 दिनों में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप रहेगा। यूपी के अधिकांश जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है। आगामी 2 दिनों तक कई जिलों में कोहरे की संभावना भी जताई गई है।

Recent Posts