पति-पत्नी ने पंचायत सचिव को चप्पलों से पीटा, इस बात को लेकर हुआ विवाद, वायरल हुआ वीडियो….

उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और आम जनता के विवाद की कई खबरे सामने आते रहती है। लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया। यह मामला यूपी के बांदा जिले से सामने आया है। यहां एक महिला और उसके पति ने पंचायत सचिव की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है।
पति-पत्नी ने सचिव को चप्पलों से पीटा
बता दें कि, नरैनी तहसील के ग्राम पंचायत खरौच में कार्यरत सचिव रोहित पटेल शुक्रवार को पंचायत भवन के अंदर सहायक बृजेश कुमार सरकारी कार्य कर रहे थे। पंचायत भवन में साफ सफाई करने वाली महिला रेखा व उसका पति गनेशा बाल्मिक अंदर पहुंच गए और सचिव से पिछले 4 महीने की मजदूरी मांगने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और पति पत्नी ने सचिव पर चप्पलों की बरसात कर जमीन में पटक दिया। ग्रामीणों के अनुसार सफाई करने वाली महिला का मानदेय का न मिलना बताया गया है।
पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
उधर रोहित की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार ,सफाई कर्मचारी रेखा और उसके पति गनेशा पर दर्ज कर लिया है। सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर रेखा और गणेशा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

