महादेव बेटिंग एप मामले में बढ़ा सियासी पारा! ED ने राज्य के पूर्व सीएम को समन भेजने के दिए संकेत….

महादेव बेटिंग एप मामले में राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम आने के बाद ईडी के वकील ने उनके खिलाफ समन जारी करने के संकेत दिए हैं. ईडी के वकील ने सौरभ पांडे ने कहा कि इस मामले में जांच के क्रम में पूर्व सीएम के खिलाफ सबूत मिलते ही उन्हें समन जारी किया जाएगा.
आपको बताते चलें, ईडी की ओर से 1 जनवरी को दायर पूरक आरोपपत्र में भूपेश बघेल के नाम का जिक्र किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए ईडी के वकील सौरभ पांडे ने कहा कि हमने अपनी पहली पूरक अभियोजन शिकायत में शुभम सोनी का जिक्र किया था कि उसने हमें एक ईमेल भेजा था जो एक सर्टिफाइड ईमेल था. इस ईमेल में शुभम सोनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में लिखा था.
सौरभ पांडे ने आगे कहा कि पहली सप्लीमेंट्री शिकायत में 5 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस लिस्ट में शामिल असीम दास ने कहा था कि उन्होंने सीएम को 5 करोड़ 39 लाख रुपए दिए थे. इसी बयान को हमनें अपनी शिकायत का आधार बनाया था. पांडे ने आगे कहा कि शिकायत में दो अन्य आरोपियों के बयान भी दर्ज किए गए थे. हालांकि, बाद में तीनों आरोपी अपने बयान से पलट गए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले ED ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि उसने एक कैश कूरियर का बयान दर्ज किया है. ईडी का कहना है कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है, जिसने आरोप लगाया है कि संयुक्त अरब अमीरात में स्थित महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ दिये हैं. जो जांच का विषय है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अब इस मुद्दे के सामने आने के बाद सियासत तेज हो गयी है.
- सारंगढ़ मीडिया हाउस का 21 दिसंबर रविवार को होगा शुभारंभ..17 चैनलों का संयुक्त कार्यालय है सारंगढ़ मीडिया हाउस.. - December 20, 2025
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025

