*शासन के निर्देशों का पालन एवं जनता का सहयोग सेवा होगी प्रथम प्राथमिकता* – के एल चौहान कलेक्टर कलेक्टर श्री के एल चौहान ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पदभार ग्रहण किया कलेक्टर ने ली पत्रकार वार्ता, पत्रकार शासन प्रशासन और समाज का दर्पण पत्रकारों के प्रश्नों पर स्थानीय जल समस्या को लेकर पूरी तरह से अपडेट नजर आए जिला कलेक्टर पत्रकारों के जन समस्या समाचारों के अवलोकन कर त्वरित हो निराकरण चुनाव के संबंध में राजनीतिक दलों के लिए बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पदभार ग्रहण किया है। श्री चौहान ने अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी बिलाईगढ़, डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी, बी एक्का, सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला आदि जिला अधिकारियो से जिले की स्थिति की जानकारी लिया। उल्लेखनीय है कि श्री चौहान पूर्व में अपर आयुक्त राजस्व बिलासपुर संभाग के रूप में पदस्थ थे।
*कलेक्टर श्री के एल चौहान लोक सभा निर्वाचन के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया* – कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्ट्रोटेट कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रेस कांफ्रेंस में प्रेस के साथियों के साथ बैठक लिया। बैठक में श्री चौहान ने आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में सभी को अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 6 जनवरी 2024 को जिले के सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची में संशोधन अंतर्गत नाम जोड़ने, हटाने एवं स्थानांतरण के कार्य हेतु जिले के सभी मतदान केद्रों में विशेष शिविर के आयोजन के संबंध में जानकारी दी एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री चौहान ने वोटर हेल्पलाइन एवं नवीन मतदाताओं को जोड़ने के संबंध में फार्म 6 फॉर्म 7 एवं फार्म 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। श्री चौहान ने प्रेस के साथियों से सुझाव लिए। कलेक्टर श्री चौहान ने अपने पैतृक गांव से लेकर अब तक का शासकीय कार्यकाल का परिचय दिया और पत्रकारों के सुझाव का सकारात्मक आश्वाशन दिया।

प्रेस वार्ता में पत्रकारों के प्रश्न सारंगढ़ में क्या होगी प्राथमिकता पर उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के निर्देशों का समय सीमा में पालन करना जनता के हित में कार्य करते हुए उन्हें सहयोग करना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। पत्रकारों ने नवपदस्थ कलेक्टर को सारंगढ़ शहर की सबसे बड़ी समस्या, भूमि सर्वे एवं नजूल नामांतरण, गोढ़िहारी में धान खरीदी केंद्र, चुनावी कार्यों के संबंध में सुझाव दिए।

पत्रकारों ने स्थानीय जन समस्या से संबंधित कई सवाल भी पूछे उसे लेकर जिला कलेक्टर पूरी तरह से अपडेट नजर आए। उन्होंने पत्रकारों को शासन प्रशासन और समाज का दर्पण कहा। पत्रकारों ने जिला कलेक्टर से प्रकाशित होने वाली जन समस्याओं के समाचारों को अवलोकन कर निराकरण करने के संबंध में अपनी बात रखी। लंबे समय से पदस्थ जिले के अधिकारी और कर्मचारियों के फेर बदल पर भी सवाल किया। इस अवसर पर जिले के पत्रकार गण अब्बास अली सैफी, गोल्डी नायक संपादक, जगन्नाथ बैरागी टायगढ़ टाईम्स , दीपक थवाईत, यशवंत सिंह ठाकुर, गोपेश रंजन द्विवेदी, भरत अग्रवाल, अमितेश केसरवानी संपादक, राजा खान, ओमकार केसरवानी, राजेश यादव, राहुल भारती, अरुण निषाद, मुकेश साहू, धीरज बरेठ, योगेश कुर्रे, लक्ष्मी लहरे, राजू कीर्ति चौहान, कार्तिकराम सिदार, पिंगध्वज खांडेकर, टार्जन महेश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान देव कुमार यादव जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

