“नये साल में भी पुरी तरह मुस्तैद अर्जुन पटेल की सरिया पुलिस टीम” रात के अंधेरे में महुआ शराब की तस्करी करते शातिर शराब माफ़िया डिग्री लाल चौहान पकड़ाया, 46 लीटर शराब जप्त….

सारंगढ़: संवेदनशील पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुँवर के कुशल मार्गदर्शन में सरिया पुलिस अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। बरमकेला सरिया अंचल में कुछ व्यक्ति अवैध महुआ शराब निर्माण एवं तस्करी कर रहे हैँ वहीं दूसरी तरफ ओड़िसा बॉर्डर होने के कारण सरिया पुलिस भी ऐसे शातिरों पर निकरानी रखकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने पुरी तरह मुस्तैद नज़र आ रही है।
ठंडी रात के आड़ में डिग्रीलाल कर रहा था तस्करी –
सरिया क्षेत्र का शातिर शराब कोंचिया डिग्री लाल चौहान अपने घर में अवैध महुआ शराब की बिक्री करता था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल से की गई थी। लोगों की माने तो डिग्री लाल चौहान इससे पूर्व भी शराब के केस के अलावा अन्य धाराओं में जेल की हवा खा चुका है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल अपने मुखबिर तंत्र को डिग्रीलाल चौहान पर नज़र रखने की हिदायत दी थी। दिनांक 02/01/24 को मध्य रात्रि में पुलिस को चकमा देने की नियत से कड़ाके की ठंड के मध्य जलगढ़ से अपने ग्राम बरपाली सन बोरी में 46 लीटर महुआ शराब बिक्रय की नियत से ला रहा था तभी मुख़बिर ने थाने में पुख्ता सूचना दी। पहले से एलर्ट मोड में तैनात अर्जुन पटेल एवं टीम तत्काल बरपाली और जलगढ़ के पास पहुंची तो डिग्रीलाल पुलिस को देखकर हक्का बक्का रह गया, एवं भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस ने खेतोँ में दौड़ाकर पकड़ा। आरोपी डिग्रीलाल चौहान, पिता भुजबल चौहान, उम्र 46, साकिन बरपाली के कब्जे से 46 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ति कर आगे की विधिवत कार्यवाई की गई। उक्त तस्कर को पकड़ने में अर्जुन पटेल, टीकारम पटेल, राजकुमार साहू एवं सविता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सरिया अंचल में अवैध महुआ शराब पर लगातार होगी कार्रवाई – अर्जुन पटेल
सरिया के दबंग प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल ने बताया की अंग्रेजी शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते कीमत पर मिलने वाले महुआ शराब ओर डीमांड बढ़ने लगी है। इसे तीखा व असरदार बनाने के लिए नौसादर, यूरिया, बाखर, गुल तथा जंगली फलों के बीज भी मिलाये जाते हैं। जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक और जानलेवा होते हैं। इससे बने अवैध शराब पीने से सैंकड़ों लोग विभिन्न रोगों से ग्रस्त हैं। लेकिन इस शराब से लोगों का लगाव होने का मुख्य कारण इसका सस्ता एवं अत्यंत नशीला होना है। इसलिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब निर्माताओं एवं तस्करों पर आगे भी कार्रवाई होते रहेगी।
आरोपी

- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

