श्री श्याम अखंड ज्योति रथ के स्वागत हेतु उमड़ी भीड़ल

भरत अग्रवाल की कलम से
सारंगढ़ । लखदातार , खाटू नरेश, बाबा श्याम जी का भव्य अखंड ज्योति रथ 26 मार्च 2021 को भारत भ्रमण हेतु और धर्म के प्रति लोगों में एक नई जागरूकता पैदा करने के लिए निकली हुई थी । जो राजस्थान , महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की यात्रा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रवेश की , छत्तीसगढ़़ अखंड श्याम ज्योति रथ के प्रभारी पद बाबा श्याम के वरद पुत्र महेंद्र अग्रवाल खरसीया को सम्प्राप्त हुआ । उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की यात्रा पूरी करते हुए 21 सितंबर को अखंड ज्योति का यह धर्म जागरण ध्वजा रथ उड़ीसा प्रदेश को प्रवेश करेगी । श्याम अखंड ज्योति को लेकर खाटू से निकली टीम जिसके प्रभारी कुमार गिरिराज जी शरण , पंकज शर्मा , विष्णु जी , रूपेश जी कटारिया , राजेश बंसल जो बाबा श्याम बिहारी के अखंड ज्योति के साथ चल रहे हैं ।
खाटू नरेश बाबा श्याम जो हारे के सहारे है , 18 सितंबर को बाबा श्याम अखंड ज्योति बरमकेला श्याम परिवार के यहां विराजित रही । रात्रि भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ । 19 सितंबर को बाबा की अखंड ज्योति मध्यान्ह 1 बजे सारंगढ़ के लिए प्रस्थान की , सारंगढ़ श्याम परिवार द्वारा सैकड़ों की संख्या में दानसरा बैरियल के समक्ष श्याम अखंड ज्योति का भव्य स्वागत किए । जहां दानसरा अग्रवाल व शर्मा परिवार द्वारा आरती उतार कर ज्योति का दर्शन व स्वागत कियें । सारंगढ़ श्याम परिवार बाजा गाजा के साथ वाहनों की रैली निकालते हुए दानसरा बैरियल से अग्रसेन भवन पहुंचे । रिमझिम फुहारों के बीच गगन भेदी नारों के साथ बाबा श्याम के अखंड ज्योति का स्वागत श्याम परिवार के द्वारा किया गया ।
श्री श्याम अखंड ज्योति के आगे आगे सैकड़ों पुरूष और ज्योति कलश के पीछे सैकड़ों महिलाएं बाबा श्याम के निशान लिए अग्रसेन भवन से नगर भ्रमण के लिए निकले । बाबा की अखंड ज्योति को देखने बरसते हुए पानी में लोग अपने घरों से बाहर निकल फूलों की वर्षा करते हुए बाबा के ज्योति रथ का दीदार कर रहे थे । वही श्याम परिवार निशान यात्रा के साथ गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे । जय स्तंभ चौक पर श्याम परिवार का भव्य स्वागत किया गया , यहां जबर्दस्त आतिशबाजी श्याम परिवार द्वारा की गई। बाबा श्री श्याम अखंड ज्योति नंदा चौक , नया तालाब से अग्रसेन चौक पहुंची । जहां श्याम परिवार द्वारा पुनः आतिशबाजी की गई । यहां केजरीवाल परिवार द्वारा बाबा श्याम का आरती उतारा गया ।
छत्रपति महाराज अग्रसेन चौक में श्री श्याम अखंड ज्योति रथ में रथारुढ़ बाबा श्याम के सारथी कुमार गिरिराज जी शरण रथ से उतर महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर , आरती उतारे । इस दरमियान श्याम परिवार के सैकड़ों महिला और पुरुष उपस्थित रहे । बाबा श्याम के नारों की गूंज और महाराज अग्रसेन के नारों की गूंज से अग्रसेन चौक गुंजायमान हो गया । यहां केजरीवाल परिवार के द्वारा श्री श्याम अखंड ज्योति का पूजा अर्चन किया गया । अग्रसेन चौक से श्याम ज्योति रथ अग्रसेन भवन पहुंची , जहां अखंड ज्योति की आरती उतार स्वागत श्याम परिवार द्वारा की गई । खाटू श्याम से आये अतिथि कुमार गिरिराज जी , पंकज शर्मा जी , विष्णु जी , रूपेश कटारिया जी , राजेश जी का भव्य स्वागत किया गया । कुमार गिरिराज जी शरण का स्वागत अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष रमेश केडिया , नंदकिशोर केजरीवाल , घनश्याम बंसल , गोपाल धनानिया , श्रीमती मधु केजरीवाल , श्रीमती शीला गर्ग , संतोष गर्ग , प्रथम केजरीवाल , बंटी केजरीवाल द्वारा श्रीफल दुपट्टा और मोतियों का माला के साथ किया गया । इनके साथ आए अन्य अतिथियों का भी स्वागत श्याम परिवार के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल , दिनेश z , दिनेश धनानिया, दिनेश केडिया , पूनम शर्मा , दुर्गा धनानिया , मोहन अग्रवाल द्वारा की गई ।
विदित हो कि कार्यक्रम के समापन पूर्व सारंगढ़ श्याम परिवार द्वारा बाबा श्याम का महाप्रसाद बनवाया गया था । बाबा श्री श्याम ज्योति रथ में छप्पन भोग का प्रसाद लगा , महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । सबसे पहले महाप्रसादी खाटू से चल कर आए हमारे अतिथियों को महाप्रसाद दिया गया । तदुपरांत श्याम परिवार , श्याम भक्त , खाटू नरेश को मानने वाले , श्याम बिहारी भटली वाले को पूजने वाले , भक्तगण बाबा श्याम के महाप्रसाद को प्राप्त किए । अतिथि देवो भव की तर्ज पर खाटू से आए हमारे समस्त अतिथियों का तिलक लगाकर बिदागरी दिनेश अग्रवाल z, रमेश केडिया , नंदकिशोर गोयल , नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा समस्त महानुभाव का तिलक लगा बिदागरी दी गई ।

श्री श्याम अखंड ज्योति रथ आगमन की सफलता के लिए दिनेश अग्रवाल , भरत अग्रवाल, संतोष अग्रवाल , संतोष बंसल , प्रथम केजरीवाल के द्वारा 15 सितंबर को एक बैठक ली गई । जिस बैठक में सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई । जिसमें सजावट की संपूर्ण व्यवस्था विनय अग्रवाल को , महाप्रसाद बनाने की जिम्मेदारी दिनेश केडिया, दिनेश धनानिया को , श्याम परिवार से मुलाकात की जिम्मेदारी दिनेश अग्रवाल, प्रवेश केजरीवाल एवं साथी , बाहरी सामान की व्यवस्था के लिए प्रथम केजरीवाल ग्रुप , वही निशान यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था संतोष गर्ग को दी गई थी । जिनके अथक प्रयास से श्याम ज्योति रथ कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा । जिसमें अग्रवाल सभा अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल अपनी टीम के साथ , अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष रमेश केडिया अपनी टीम के साथ, अग्रवाल महिला सभा अध्यक्ष दुर्गा धनानिया अपनी टीम के साथ , अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन अध्यक्ष पूनम शर्मा अपनी टीम के साथ , मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सौरभ केडिया अपनी टीम के साथ , पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुटता का परिचय दिए । बरखा रानी झमाझम बरस कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की , लेकिन श्याम भक्तों का यह जज्बा को बरखा रानी भी कम न कर पाई । कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

