18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति अन्य 25 दिसंबर को दो सालों का बोनस देने का निर्णय एतिहासिक – ओपी चौधरी

IMG-20231215-WA0000.jpg

रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद केबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख प्रधान मंत्री आवास की मंजूरी एवं किसानों को 25 दिसंबर को दो सालों का बोनस दिए जाने का विष्णु देव सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश महामंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने कहा मोदी सरकार की पहली गारंटी पर विष्णु देव साय की सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। ओपी ने स्मरण कराते हुए कहा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने यह वादा किया था कि शपथ लेते ही पहली बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीबों के आवास का सपना पूरा होगा आज प्रदेश भर के गरीबों का सपना पूरा हुआ।
मोदी के गारंटी पर प्रदेश भर की जनता ने अपना विश्वास जताया है और सरकार ने जन भावना के अनुरूप कार्य करना शुरू कर दिया। 18 लाख गरीबों के आवास की स्वीकृति का निर्णय एवं किसानों को दो साल का बोनस दिए जाने के निर्णय को ऐतिहासिक निरूपित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा भाजपा सरकार ने जो वायदे किए उस पर काम करना भी शुरू कर दिया। यही मोदी सरकार को गारंटी भी है।

गरीबों के इस मकान के लिए भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए विधान सभा के घेराव सहित विधायकों के निवास का घेराव किया था। भाजपा ने गरीबों के हक के लिए सड़क की लड़ते हुए भाजपा की सरकार आते ही आवास स्वीकृत किए जाने का वादा किया था जिस पर विष्णु देव सरकार ने शपथ लेते ही केबिनेट की पहली बैठक में इस वादे पर मुहर रहा दी।

Recent Posts