रायगढ़

उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन…

रायगढ़/ उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने आज खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के जनसंपर्क में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 1 करोड़ 18 लाख 57 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास गांव के विकास के बिना पूर्ण नहीं हो सकता है। यही कारण है कि छ.ग.शासन निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना क्रियान्वित कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वालंबन के लिए गांवों में ही रोजगार के मौके तैयार किये जा रहे हैं। कृषि कार्यों के सुदृढ़ीकरण के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई है। इससे धान के साथ दूसरी फसलों के लिए भी किसानों को आदान सहायता दी जा रही है। जिन किसानों के पास भूमि है उनके लिए तो योजना संचालित है, लेकिन जिनके पास भूमि नहीं है उनके लिए भी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत भूमिहीन श्रमिक प्रत्येक परिवार के लिए 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि दी जाएगी। इसके लिए पंजीयन कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सुपोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि गांवों में लोगों की मांग और जरूरत के अनुसार अधोसंरचनात्मक विकास के कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत भी हुए और उनके सामयिक निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संतोषी राठिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्री महेत्तर राम उरांव, सरपंच परसापाली विलेन्द्र कुमार सिदार, सरपंच परसकोल उत्तरा जयसिंह सिदार, सरपंच सूती बगबुड़वा विदेश सिदार, उप सरपंच सुरेश पटेल, उप सरपंच दाताराम साहू, जनपद सदस्य खरसिया गौतम राठिया, पूजा भोला राठौर, कराबाई चन्द्रशेखर पटेल, नेत्रानंद पटेल, मनोज गवेल, अभय महंती, एसडीएम अभिषेक गुप्ता, सीईओ जनपद हिमांशु साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन-

ग्राम-परसापाली में 2 लाख रुपये की लागत से चबुतरा निर्माण, 68.72 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण, ग्राम-भदरीपाली में 6.45 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ग्राम-परसकोल में 6.45 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण, 5.91 लाख रुपये की लागत से प्रा.शा.तेलीपाली में आहाता निर्माण, 6.45 लाख रुपये की लागत से बगबुड़वा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, 9 लाख रुपये की लागत से सूती बगबुड़वा में सामुदायिक भवन निर्माण, 6.45 लाख रुपये की लागत से सूती में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, 7.14 लाख रुपये की लागत से सूती बगबुड़वा में आहाता निर्माण कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *