सारंगढ़…लगातार हो रही बारिश से पूरे जशपुर कोसीर अंचल में महानदी उफान पर

IMG-20210915-WA0052.jpg

कोसीर— छत्तीसगढ़ में बीते तिन चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। रायगढ़ जिले में मूसलाधार बारिस होने के कारण महानदी के सांथ साथ ग्रामीण अंचल में नाले भी उफान पर कोसीर क्षेत्र के सिंघनपुर, भद्रा, पासिद मल्दा दहिदा नावापारा, जशपुर कछार महानदी नाले की जल स्तर लगातार बढते ही जा रहा है खेतो में महानदी के पानी के भरने से किसानों की चिंता भी बढने लगी है। उनके खेतो में पानी भरने से फसल भी नष्ट होने के कगार पे आ गई है लागातार हो रही बारिश से लोगों की जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है भारी बारिश के बाद कई लोगों की मकान मे पानी भरने से गिर गया लेकिन इस बार भारी वर्षा के कारण महानदी के किनारे छोटे छोटे नाले भरा हुआ जिससे किसानों के खेतो को भी चपेट मे ले लिया है खेत भी डूबा हुआ है जशपुर कछार नालों के ऊपर से बहने के भी संभावना बनी हुई है नीचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है सड़कों के उपर पानी बहने पर सारंगढ़ जाने की मार्ग भी बंद हो सकती है नदी नाले उफान पर है वही कई गांवों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुनादी कराई गई है लगातार हो रही बारिश से महानदी नाले उफान पर हैं। महानदी का जलस्तर लगातार बढते ही जा रहा है लगातार कई दिनो से हो रहे झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है घरों में पानी भर गया है कई लोगों की मकान मे पानी भरने से गिर गया जिससे लोग काफी परेशानीयो की सामना करना पढ़ रहा है!भारी बारिश के चलते महानदी का पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

Recent Posts