खबर का असर 11केवी तार संपर्क में आने से हाथी के मौत अब वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत होगी कारवाई- डीएफओ निशांत कुमार

IMG-20231129-WA0026.jpg

कोरबा :– कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज, जल्के सर्किल के बैगापारा खंजरपार में बड़ी दुर्घटना करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत। जिम्मेदार बने मुख्य दर्शी हाथी प्रभावित क्षेत्रो पसान रेंज में 61 हाथियों का दल मौजूद था। जिसमें 27/ 11‍/ 2023 के प्रातः काल में एक हाथी विचरण कर रहा था। जमीन से 10 फीट ऊपर लटकती बिजली तार के चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। हाथी की मौत के सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कटघोरा वन मंडल डीएफओ निशांत कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की हाथी विचारण के लिए निकला था और बिजली की तार जमीन से 10 फीट ऊंचाई होने के कारण हाथी करेंट से संपर्क में आया और उसकी मौके पर मौत हो गई। जल्के सर्किल में 60 हाथियों का दल अभी भी विचरण कर रहा है।

कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने दैनिक मधुर इंडिया अखबार के हेड सदानंद प्रउहा बताया कि मैं स्वयं घटनास्थल पहुंच कर देखा एक 20 वर्षीय हाथी 11 केवी के तार में हाथी के सिर पर छू जाने से मौके पर मौत हो गया है उन्होंने बताया अभियान चलाकर जानकारी अकलियत की गई थी कि वन क्षेत्र के आसपास हाथियों का विचरण होता है जहां संभावित दुर्घटना स्थल का चयन किया गया था। जिसकी सूची सीएसपीएल एवं अधिकारी को दिया गया था यदि त्वरित कार्यवाही की जाती तो यह घटना नहीं होती। लापरवाही बरतने वालों पे अब जल्द वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दोषियों का कार्यवाही किया जाएगा।

Recent Posts